सलमान खान की मुंहबोली बहन का एक्सीडेंट

Date:

नई दिल्ली, 31 जनवरी। सलमान खान की मुंहबोली बहन और एक्टर पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा का 29 जनवरी को एक्सीडेंट हुआ है। श्वेता का एक हाथ और पैर फ्रैक्चर है। हादसे में उनका होंठ भी कट गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुद की तस्वीरें शेयर की हैं।

श्वेता ने भास्कर को बताई पूरी घटना

मैं ऑफिस से निकल रही थी, एक बाइक मेरी तरफ आती दिखी। मैंने सोचा, अरे, ये कितनी तेज बाइक चला रहा है, और उसके पहले कि मैं कुछ कर पाती, वो मुझसे टकरा गया। उसके बाद की यादें धुंधली हैं… बस इतना याद है कि जब होश आया, मैं हॉस्पिटल के बेड पर थी। पैर में फ्रैक्चर, हाथों में चोट, होंठ कट गया, दांतों को भी नुकसान हुआ।

जो लोग वहां थे, उन्होंने बताया कि सीन काफी डरावना था- चारों तरफ खून ही खून। लेकिन सच कहूं तो मुझे लगता है, भगवान ने मुझे किसी बड़ी मुसीबत से बचा लिया। शुक्र है कि अंदरूनी चोट नहीं आई। हां, रिकवरी में टाइम लगेगा, पर ये समय भी बीत जाएगा। सबसे बड़ी बात, मैं बच गई और यही मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है।

जिंदगी अचानक बदल गई- श्वेता

फिजिकली तो ऐसा लग रहा है जैसे घर में कैद हो गई हूं – ज्यादा हिल नहीं सकती, बोल भी कम सकती हूं, और छोटी-छोटी चीजें करना भी मुश्किल लग रहा है। कई बार सिर इतना भारी लगता है कि कुछ भी करने का मन नहीं करता। मेरे लिए ये और मुश्किल है क्योंकि मैं वो इंसान हूं जो हमेशा भागदौड़ में रहती थी, दिनभर एक्टिव रहती थी। अब जैसे मजबूरी में ठहरना पड़ रहा है। यहां तक कि पढ़ना – जो मेरी सबसे पसंदीदा चीज है, वो भी मुश्किल हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली विधानसभा में हेल्थ डिपार्टमेंट पर CAG रिपोर्ट पेश

नई दिल्ली,28 फरवरी। दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने विधानसभा...

कंगना ने जावेद अख्तर से मानहानि केस में माफी मांंगी

नई दिल्ली,28 फरवरी। कंगना रनोट और जावेद अख्तर के...

1996 के बाद पहली बार लगातार 5 महीने गिरा बाजार

नई दिल्ली,28 फरवरी। आज यानी 28 फरवरी को सेंसेक्स...

ट्रम्प ने ब्रिटिश PM से पूछा-रूस से अकेले निपट पाओगे

नई दिल्ली,28 फरवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रिटिश...