कौन हैं रविंद्र नेगी, जिनके भरे मंच पर PM Modi ने 3 बार छुए पैर

Date:

नई दिल्ली, 29 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के करावल नगर इलाके में रैली की। इस दौरान पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर जनकर निशाना साधा। पानी में जहर मिलाने के बयान पर आम आदमी पार्टी को पीएम मोदी ने घेरा। वहीं, जनसभा संबोधित करने पीएम मोदी जब मंच पर पहुंचे तो पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी ने पीएम मोदी के पैर छुए। इसके बाद पीएम मोदी ने भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नेगी के तीन बार पैर छुए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

बता दें कि मंच पर पीएम मोदी के द्वारा पैर छूने के बाद हर किसी के जहन में अब सवाल उठ रहा है कि रविंद्र नेगी आखिर हैं कौन? इतना ही नहीं मंच पर जब पीएम मोदी ने रविंद्र नेगी के पैर छुए तो वहां मौजूद अन्य नेता भी हैरान रह गए। यहां तक कि खुद भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नेगी भी वीडियो में असहज दिखाई दे रहे हैं।
कौन हैं भाजपा नेता रविंद्र सिंह नेगी?
पटपड़गंज से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नेगी मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वह वर्तमान में दिल्ली नगर निगम के सदस्य हैं और विनोद नगर वार्ड-198 से पार्षद हैं। विनोद नगर वार्ड पटपड़गंज विधानसभा सीट के अंतर्गत ही आता है और रविंद्र नेगी पटपड़गंज इलाके के चर्चिच लोगों में से एक हैं। पटपड़पगंज सीट से चुनाव लड़कर उन्होंने मनीष सिसोदिया को टक्कर दी थी। वहीं, आरएसएस में भी रविंद्र नेगी की अच्छी पकड़ है। भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी पटपड़गंज विधानसभा सीट से इस बार भी चुनावी मैदान में उतरे हैं। इस बार उनके सामने आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को उतारा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा से पहले बुर्का विवाद गरमाया

नई दिल्ली, 30 जनवरी। महाराष्ट्र में आगामी बोर्ड परीक्षाओं से...

अमेरिका अवैध अप्रवासियों को ग्वांतनामो जेल भेजेगा

वाशिंगटन , 30 जनवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार...

OTT प्लेटफॉर्म्स ने इंडस्ट्री के लिए ऑक्सीजन का काम किया

नई दिल्ली, 30 जनवरी। परेश रावल की फिल्म 'स्टोरी टेलर'...

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के घर के बाहर कचरा फेंका

नई दिल्ली, 30 जनवरी। AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल...