प्रयागराज: संगम तट पर भगदड़, 14 श्रद्धालुओं की मौत, पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बातचीत

Date:

प्रयागराज, 29 जनवरी। प्रयागराज, मंगलवार रात: संगम तट पर मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 14 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि, अब तक प्रशासन ने आधिकारिक रूप से मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।

इस हादसे के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत कर घटना की जानकारी ली। प्रधानमंत्री लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और कुछ ही घंटों में तीन बार सीएम योगी से चर्चा कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से संगम तट की ओर न जाएं। उन्होंने कहा,
“मां गंगा के जो जिस घाट के समीप हैं, वहीं स्नान करें। संगम नोज की ओर जाने से बचें। स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं, श्रद्धालु वहां जाकर स्नान करें।”

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक फैली अफवाह के कारण श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। इस भगदड़ में कई महिलाएं और बुजुर्ग गिर पड़े, जिन्हें भीड़ ने कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर 70 से अधिक एंबुलेंस पहुंचीं और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

घटना के बाद NSG कमांडो ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। संगम तट को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। प्रयागराज से सटे जिलों में अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है ताकि लोगों को अनावश्यक भीड़ से रोका जा सके।

इस हादसे ने महाकुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारी भीड़ और बैरिकेडिंग टूटने से स्थिति बेकाबू हो गई। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने और दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है। UP सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हरियाणा कांग्रेस नेता हिमानी मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली,3 मार्च। हरियाणा के रोहतक जिले में कांग्रेस...

स्टूडेंट्स को स्कूल में स्मार्टफोन लाने से नहीं रोक सकते

नई दिल्ली,3 मार्च। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि स्कूलों...

ग्रैमी अवॉर्ड नॉमिनेटेड सिंगर एंजी स्टोन का निधन कार एक्सीडेंट में गई जान

नई दिल्ली,3 मार्च। ग्रैमी अवॉर्ड नॉमिनेटेड आर एंड बी...

यूक्रेन को मिसाइल के लिए ₹14 हजार करोड़ देगा ब्रिटेन

यूक्रेन ,1 मार्च। ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर यूक्रेन को...