बृजभूषण शरण सिंह के घर शिफ्ट हुआ कुश्ती संघ का दफ्तर, पता है कहीं और का दफ्तर कहीं और

Date:

नई दिल्ली,25 जनवरी।डब्ल्यूएफआई यानी भारतीय कुश्ती महासंघ का दफ्तर अपने पुराने पते पर वापस आ गया है. जी हां, डब्ल्यूएफआई यानी भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का दफ्तर अब बृजभूषण शरण सिंह के घर फिर शिफ्ट हो गया है. बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप है. वह डब्ल्यूएफआई के चीफ रह चुके हैं. साथ ही वह पांच बार के भाजपा सांसद रह चुके हैं. बृजभूषण शरण सिंह के आवास का पता है- 21, अशोका रोड दिल्ली. अब यही भारतीय कुश्ती महासंघ का पता हो गया है.

हालांकि,  21 अशोका रोड स्थित यह घर लंबे समय तक भारतीय कुश्ती संघ के दफ्तर के तौर पर इस्तेमाल होता रहा है. देश की कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्होंने पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. दिसंबर 2023 में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का दफ्तर दिल्ली के हरि नगर में शिफ्ट हो गया था. उससे पहले तक बृजभूषण शरण सिंह के घर से ही दफ्तर चलता था.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, जहां रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का दफ्तर शिफ्ट हुआ है, वह बृजभूषण शरण सिंह का घर है. दिल्ली में रहने के दौरान वह अब भी यहीं रहते हैं. उनके बेटे करण भूषण सिंह उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से सांसद चुने गए हैं. बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का केस दिल्ली की अदालत में चल रहा है. उनके खिलाफ आरोप तय किए जा चुके हैं. इसके बावजूद भारतीय कुश्ती संघ ने बृजभूषण शरण सिंह से अपने रिश्ते नहीं तोड़े हैं.

‘यह सरकार तय नहीं करेगी’
इस पर भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का कार्यालय कहां स्थापित होगा, यह सरकार तय नहीं कर सकती. उन्होंने एएनआई को बताया, ‘डब्ल्यूएफआई का ऑफिस कहां चलेगा, कहां नहीं चलेगा, ये सरकार का प्रकरण नहीं है.’

दफ्तर पर क्या दलील
उन्होंने आगे कहा, ‘डब्ल्यूएफआई का दफ्तर अभी हरि नगर में है और हम नई जगह देख रहे हैं. मैं लंबे समय से कुश्ती से जुड़ा हुआ हूं और इसकी वजह से पहलवान और खेल से जुड़े लोग 21, अशोका रोड आते रहते हैं. डब्ल्यूएफआई दफ्तर के स्थान को लेकर कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. यह फैसला फेडरेशन करेगा और वे इसके लिए जगह देख रहे हैं.’

‘मैंने कुछ गलत नहीं किया’
पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने कहा है कि फेडरेशन दफ्तर के लिए नई जगह की तलाश कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘डब्ल्यूएफआई नई जगह की तलाश कर रहा है और जल्द ही दफ्तर शिफ्ट कर दिया जाएगा. मैं खेल से जुड़ा हुआ हूं. पहलवान मुझसे मिलते हैं, दूसरे खेलों के एथलीट भी आते हैं और मुझसे मिलते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कह रहा है. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता: प्रगतिशील कदम या अतिरेक?

देहरादून, 27 जनवरी। उत्तराखंड ने आज एक ऐतिहासिक निर्णय लेते...