सबालेंका लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में

Date:

नई दिल्ली, डिफेंडिंग चैंपियन एरिना सबालेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के फाइनल में पहुंच गई हैं। सबालेंका ने लगातार तीसरी बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई। 25 जनवरी को खिताबी मुकाबले में उनका सामना अमेरिका की मैडिसन कीज से होगा।

मेलबर्न के रॉड लेवर एरिना में बेलारूस की सबालेंका ने स्पेन की पाउला बडोसा को हराया। उन्होंने 6-4, 6-2 के अंतर से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियन ओपन में यह उनकी लगातार 20वीं जीत रही, वे 2023 और 2024 में भी टाइटल जीत चुकी हैं।

मैडिसन ने किया बेहतरीन कमबैक मैडिसन ने दूसरी सीड पौलेंड की इगा स्वातेक को 3 सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में हराया। मैडिसन ने पहला सेट 5-7 के अंतर से गंवा दिया। उन्होंने फिर वापसी की और दूसरा सेट 6-1 के अंतर से जीत लिया। तीसरे सेट में स्वातेक 5-6 से आगे चल रही थीं, मैडिसन ने यहां कमबैक किया और 7-6 (10-8) से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले कल मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले कल यानी शुक्रवार को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल नोवाक जोकोविच और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर और बेन शेल्टन के बीच होगा।

1905 से खेला जा रहा है ऑस्ट्रेलियन ओपन ऑस्ट्रेलियन ओपन साल का पहला ग्रैंड स्लैम होता है। लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट को 1905 में शुरू किया था, जिसे पहले ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप कहा जाता था। बाद में लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया ‘टेनिस ऑस्ट्रेलिया’ बन गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप को ऑस्ट्रेलियन ओपन नाम दे दिया गया। 1969 से इस टेनिस टूर्नामेंट को आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के नाम से जाना जाने लगा।

साल का पहला ग्रैंड स्लैम है टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं। चारों हर साल आयोजित होते हैं, इसकी शुरुआत जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है। मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है। जुलाई में विम्बलडन और अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है। US ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

पटना पुलिस घूमती रह गयी और अनंत सिंह ने कोर्ट में कर दिया सरेंडर

पटना,24 जनवरी। मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को...

वक्फ संशोधन बिल पर JPC की बैठक में हंगामा

नई दिल्ली,24 जनवरी। वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त...

दिल्ली हाईकोर्ट CAG रिपोर्ट सार्वजनिक करने को लेकर फैसला देगा

नई दिल्ली,24 जनवरी। दिल्ली हाईकोर्ट आज दिल्ली सरकार के...

जय शाह वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स एडवाइजरी बोर्ड में शामिल

नई दिल्ली, ICC अध्यक्ष और BCCI के पूर्व सेक्रेटरी...