पटना पुलिस घूमती रह गयी और अनंत सिंह ने कोर्ट में कर दिया सरेंडर

Date:

पटना,24 जनवरी। मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार मोकामा के नौरंगा फायरिंग मामले में आर्म्स एक्ट के आरोपी बनाए गए अनंत सिंह ने आज बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कई थानों की पुलिस मोकामा और बाढ़ में कैंप कर रही थी. ऐसे में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए आज बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार बाढ़ और मोकामा में पुलिस की भारी तैनाती के बाद भी अनंत सिंह बड़े आराम से बाढ़ कोर्ट गए और सरेंडर कर दिया. पटना पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर सकी. बता दें, पंचमहला थाना में अनंत सिंह के खिलाफ 2 केस दर्ज किए गए थे. केस दर्ज होने के बाद अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया है. दरअसल अनंत सिंह पर एक केस पुलिस ने किया था और दूसरा सोनू मोनू की मां ने किया था. वहीं अब सरेंडर के बाद अनंत सिंह को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा दिया गया है.

दरअसल गैंगस्टर सोनू मोनू के पिता और हाई कोर्ट के अधिवक्ता प्रमोद सिंह ने पटना एसएसपी से अनंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. वहीं सोनू-मोनू के मां ने भी अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसके बाद अब पटना पुलिस अनंत सिंह की गिरफ्तारी की तैयारी में जुट गयी है. इस मामले को लेकर सोनू-मोनू के पिता ने कहा कि जिस दिन घटना हुई उस दिन माननीय हाईकोर्ट में थे. हमारे आदमी को गोली लगी है जिसमें हम नामित हुए हैं. वहीं हमारा बेटा सोनू कुमार और मोनू कुमार भी नामित किया गया है. ऐसे में हमलोगों ने प्रशासन और कानून का सम्मान करते हुए सीनियर एसपी सीनियर एसपी महोदय के आग्रह पर सोनू ने सरेंडर कर दिया है. अब हमारी सीनियर एसपी जी से मांग है कि इस मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व विधायक अनंत सिंह को भी गिरफ्तार किया जाए.

वहीं इसी बीच मोकामा में अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुए फायरिंग मामले में पटना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार मोकामा के नौरंगा गांव में बुधवार शाम पूर्व अनंत सिंह और गैंगस्टर सोनू-मोनू के बीच हुई फायरिंग के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में अनंत सिंह गुट से रौशन नाम का एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

वक्फ बिल के समर्थन पर शाहनवाज हुसैन को मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली,5 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ...

वक्फ संशोधन बिल के विरोध में AAP विधायक की याचिका

नई दिल्ली,5 अप्रैल। वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा...

मोहन भागवत ने किया हिंदू एकता का आह्वान: ‘मंदिर, पानी और श्मशान सभी के लिए समान हों’

नई दिल्ली, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन...

आईपीएल 2025: आज पहला मुकाबला CSK बनाम DC, रोमांचक जंग की तैयारी

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन...