महाराष्ट्र में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा, धमाका धमाके में 8 लोगों की मौत

Date:

मुंबई,24 जनवरी। महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. भंडारा के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है. आयुध निर्माण कंपनी के सी सेक्शन में विस्फोट की सूचना मिली है. भंडारा जिले के जवाहर नगर स्थित आयुध निर्माण कंपनी के सी सेक्शन में जोरदार विस्फोट हुआ. बताया गया है कि इस धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. यह विस्फोट जवाहरनगर की एक आयुध निर्माण फैक्ट्री में हुआ. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के बाद इलाके में दूर-दूर तक आग की लपटें और धुआं देखा जा सकता है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घटना पर दुख जताया है. नितिन गडकरी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भंडारा जिले में एक आयुध कारखाने में विस्फोट और छत गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई तथा कई अन्य फंस गए. मृतक श्रमिक को श्रद्धांजलि. मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ऐसी खबरें हैं कि भंडारा जिले में एक आयुध कारखाने में विस्फोट के कारण छत गिरने से 13 से 14 श्रमिक फंस गए. उनमें से 5 को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है और वे जल्द ही पहुंच जाएंगी. जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्व्य करके राहत कार्य में भाग ले रहा है. चिकित्सा सहायता के लिए भी टीमें तैयार रखी गई हैं.’

विस्फोट भयावह था. बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज 5-7 किलोमीटर दूर तक गई. उससे हम विस्फोट की गंभीरता का अंदाजा लगा सकते हैं. धमाका सी सेक्शन की बिल्डिंग नंबर 23 में हुआ. कहा जा रहा है कि धमाका दिन में 11 बजे के आसपास हुआ, लेकिन इसकी जानकारी देर से मिली. इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में काफी वक्त लग गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कनाडा पीआर: 2025 में 4 नए स्थायी निवास मार्ग पेश किए जाएंगे

नई दिल्ली,24 जनवरी। कनाडा 2025 में चार नए स्थायी निवास...

मध्यप्रदेश के 17 शहरों में होगी पूर्ण शराबबंदी: सरकार का बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश ,24 जनवरी। मध्यप्रदेश सरकार राज्य की धार्मिक नगरीय...

त्रिकोणीय लड़ाई में फंसीं दिल्ली सीएम आतिशी, क्या कालकाजी सीट निकाल पाएंगी?

नई दिल्ली,24 जनवरी। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र, दिल्ली...

विक्की कौशल की फिल्म छावा को लेकर विरोध

नई दिल्ली,24 जनवरी। विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म छावा...