नई दिल्ली, आज से रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फेज-2 शुरू हो रहा है। इस फेज में 7 भारतीय सितारे अपने-अपने स्टेट्स की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। इनमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम शामिल हैं। पिछले हफ्ते BCCI ने इंडियन प्लेयर्स का डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य किया था।
रोहित शर्मा 2015 के बाद अब रणजी खेलेंगे, जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत 2018 के बाद इस टूर्नामेंट में उतर रहे हैं। इस स्टोरी में जानिए कौन-सा भारतीय खिलाड़ी किस टीम की ओर से खेलेगा, किसके विरुद्ध खेलेगा। मैच कहां होगा और उस प्लेयर ने आखिरी रणजी मैच कब खेला था। विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। उन्होंने 30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मुकाबले में खेलने की पुष्टि की है। हालांकि, वह 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेलेंगे।