पाकिस्तान में पतंग उड़ाने पर 5 साल जेल ,या 20 लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना या दोनों

Date:

नई दिल्ली,22 जनवरी। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मंगलवार को पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक इसे लेकर पंजाब विधानसभा ने एक बिल भी पास किया है। पतंग उड़ाते पकड़े जाने पर 3 से 5 साल की जेल या 20 लाख पाकिस्तानी रुपए (6 लाख भारतीय रुपए) का जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं। जुर्माना न भरने पर एक साल की अतिरिक्त जेल भी हो सकती है।

बिल में पतंग बनाने वाले और इसे बेचने वालों के लिए भी कठोर सजा का ऐलान किया गया है। इन्हें 5 से 7 साल जेल या 50 लाख रुपए जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। जुर्माना न भरने पर 2 साल की अतिरिक्त जेल हो सकती है।

इस कानून में नाबालिगों के लिए सजा का प्रावधान अलग से किया गया है। नाबालिगों को पहली बार अपराध करने पर 50 हजार रुपए और दूसरी बार में 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। तीसरी बार अपराध करने पर 2018 के जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत सजा दी जाएगी।

पंजाब ने पिछले साल से पतंग उड़ाने गैर जमानती अपराध

रिपोर्ट के मुताबिक लोगों में डर पैदा करने के लिए इतनी ज्यादा सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है। यह कानून हर तरह के धागे से बनी पतंग पर लागू होता है। पिछले साल अगस्त में पंजाब सरकार ने पतंग बनाने, उड़ाने और बेचने को गैर-जमानती अपराध घोषित कर दिया था।

लाहौर के दूसरे शहरों में भी पतंग उड़ाने पर रोक

बिल में कहा गया है कि पतंगबाजी के दौरान नुकीले मांझे के इस्तेमाल से कई जानलेवा हादसे होते हैं। यह प्रतिबंध लाहौर के अलावा अन्य शहरों में भी लागू कर दिया गया है। यह कानून बसंत उत्सव से पहले पूरे राज्य में लागू हो जाएगा।

पिछले साल मार्च में फैसलाबाद में एक मोटरसाइकिल सवार का गला पतंग के मांझे से कट गया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज का कहना था कि पतंग उड़ाना एक खूनी खेल है और इसे दंडनीय अपराध बनाने का समय आ गया है।

पिछले साल पतंग उड़ाने पर 3 हजार लोग गिरफ्तार हुए

पिछले साल फरवरी में पंजाब में पतंग उड़ाने के आरोप में 3 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि 10 हजार से ज्यादा पतंगें जब्त की गई थी। पंजाब में पतंग उड़ाने पर सबसे पहले 2005 में बैन लगाया गया था। तब एक प्रतियोगिता के दौरान कांच के पाउडर से बने मांझे से 11 लोगों की मौत हो गई थी।

भारत और पाकिस्तान में फरवरी महीने में बसंत के स्वागत में लोग पतंग उड़ाते हैं। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने इसे बहुत ज्यादा बढ़ावा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अरविंद केजरीवाल के पंजाब से राज्यसभा जाने की अटकलें: सच्चाई या अफवाह?

नई दिल्ली,26 फरवरी। हाल ही में, आम आदमी पार्टी...

पुणे में सरकारी बस में महिला से रेप

नई दिल्ली,26 फरवरी। महाराष्ट्र के पुणे के व्यस्त स्वारगेट...

सरकार बोली- दागी नेताओं को ताउम्र बैन करना ठीक नहीं

नई दिल्ली,26 फरवरी।केंद्र सरकार आपराधिक मामलों में दोषी ठहराए...

ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू कुह्नेमन का बॉलिंग एक्शन लीगल

नई दिल्ली, ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमन...