टीवी एक्टर करण वीर मेहरा ने बिग बॉस 18 का खिताब अपने नाम किया

Date:

नई दिल्ली,20 जनवरी। टीवी के जाने-माने एक्टर करण वीर मेहरा ने बिग बॉस 18 का खिताब अपने नाम किया। उन्हें 50 लाख रुपए और चमचमाती बिग बॉस की ट्रॉफी मिली है। ऐसे में करण वीर मेहरा ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि यह सफर उनके लिए काफी शानदार और इमोशनल रहा।

आपने अपनी मेहनत और खेल से बिग बॉस 18 के विनर का टाइटल जीता है। आप क्या कहेंगे?

पहले तो मैं बिग बॉस 18 को खेल नहीं कहूंगा। यह एक रियलिटी शो था। मैं इसमें अपनी असली जिंदगी जी रहा था, जैसे मैं अपनी रोजमर्रा की जिंदगी जीता हूं। लोग इसे खेल मानते हैं, लेकिन मेरे हिसाब से यह शो सिर्फ उसी समय के लिए खेल होता है जब हम कोई टास्क कर रहे होते थे। बाकी तो यह एक जिंदगी जीने का शो है। अगर आप असली रहेंगे और अपने आप को सच्चाई के साथ पेश करेंगे, तो आप जीत सकते हैं।

आप दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं। क्या कभी ऐसा हुआ है कि आपकी यही अच्छाई आपकी गेम में रुकावट बनी हो?

मैंने हमेशा कहा है कि अगर मैं ट्रॉफी की तरफ बढ़ रहा हूं, तो वो सिर्फ उन्हीं संस्कारों की वजह से है, जो मेरे माता-पिता ने मुझे दिए हैं और जो मेरे टीचर्स ने सिखाया है। अगर मैं अपने दोस्तों की सुनता, तो शायद आज मैं ट्रॉफी नहीं जीतता, बल्कि लड़ाई करते हुए शो से बाहर हो चुका होता। मुझे खुशी है कि मैं उस उम्र में हूं, जहां मैं अपने संस्कारों के साथ आगे बढ़ रहा हूं।

शो के दौरान आपका सबसे इमोशनल मोमेंट कौन सा था?

मेरी मम्मी का जब लेटर आया था और उनकी राइटिंग देखी, तो मैं रो पड़ा था। वैसे, मैं अपनी जिंदगी में कभी इतना नहीं रोया, जितना इस शो के दौरान रोया। जब हम सनी पाजी और बॉबी देओल को रोते हुए देखते थे, तो सोचते थे कि ये ऐसे कैसे रो सकते हैं। अब मुझे वो फीलिंग समझ में आई, मैं तो खुद फूट-फूटकर रोने लगता हूं। हालांकि, मुझे इस पर खुशी है। पहले लगता था कि ये मेरी कमजोरी है, लेकिन अब मुझे ये काफी पॉजिटिव लगता है। इस शो का एक दिन एक साल के बराबर होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली में केजरीवाल के खिलाफ जनता का गुस्सा: हार की आहट से बौखलाहट और खराब भाषा

नई दिल्ली,20 जनवरी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भाषा...

भारत का संविधान और राहुल गांधी की नौटंकी: इतिहास और सच्चाई का अपमान

नई दिल्ली,20 जनवरी। भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा...

सेंसेक्स 454 अंक की तेजी के साथ 77,073 पर बंद

नई दिल्ली,20 जनवरी। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी...

इजराइल ने 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया

नई दिल्ली,20 जनवरी। इजराइल-हमास के बीच बीते 15 महीनों से...