बांग्लादेश में बैन हुई कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी

Date:

नई दिल्ली,15 जनवरी। कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिल्म को कई विवादों के बाद इंडियन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिला था, जिसके बाद फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है। अब रिलीज से महज 2 दिन पहले ही फिल्म को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही तनावपूर्ण स्थिति के चलते लिया गया है।

एएनआई में फिल्म इमरजेंसी के करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया है, फिल्म इमरजेंसी की बांग्लादेश में स्क्रीनिंग रोक दी गई है। बांग्लादेश में इमरजेंसी की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों के चलते लिया गया है। ये बैन फिल्म के कंटेंट के चलते कम और दोनों देशों के बीच पॉलिटिकल डायनेमिक के बारे में ज्यादा है। फिल्म को बांग्लादेश में बैन करने का एक कारण ये भी है कि फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी और बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की हत्या दिखाई गई है, जिन्हें फादर ऑफ बांग्लादेश कहा जाता है। उन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान के विभाजन में अहम भूमिका निभाई थी। सुनने में आया है कि फिल्म में उनकी हत्या को बांग्लादेशी चरमपंथियों के एक ग्रुप द्वारा करते दिखाया गया है, जिसके चलते भी बांग्लादेश में इसकी रिलीज पर असर पड़ा है।

रिपोर्ट्स की मानें तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पाकिस्तान से बांग्लादेश अलग करने में अहम भूमिका रही थी। उस दौर में US गवर्नमेंट पाकिस्तान का समर्थन कर रही थी। US गवर्नमेंट द्वारा इंदिरा गांधी से कहा गया था कि वो इस मामले में हस्तक्षेप न करें, इसके बावजूद उन्होंने बांग्लादेश का समर्थन किया। नतीजतन 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ।

बताते चलें कि फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल और 1975 में लगी इमरजेंसी पर बनाई गई है। फिल्म में कंगना रनोट ने इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है।

नितिन गडकरी ने जनता से की फिल्म इमरजेंसी देखने की अपील

कंगना रनोट ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए फिल्म इमरजेंसी की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इस दौरान अनुपम खेर भी उनके साथ मौजूद रहे थे।

फिल्म इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो-वीडियो शेयर किए। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने फिल्म का रिव्यू दिया है और लोगों से फिल्म देखने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तेलंगाना में टनल हादसा: 6 मजदूर फंसे, 14 किमी अंदर गिरा सुरंग का हिस्सा

तेलंगाना ,22 फरवरी। तेलंगाना में एक निर्माणाधीन सुरंग (टनल)...

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने की PM मोदी से मुलाकात, 8 मार्च को महिला सम्मान योजना हो सकती है लॉन्च

नई दिल्ली,22 फरवरी। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

इस हफ्ते सोना महंगा हुआ, चांदी के दाम कम हुए

नई दिल्ली,22 फरवरी। इस हफ्ते सोने के दाम में तेजी...