नई दिल्ली, टीम इंडिया अगर चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत सकी तो हेड कोच गौतम गंभीर को हटाया जा सकता है। इतना ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी रोहित और विराट कोहली का करियर भी तय करेगी।
घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद गंभीर की भी आलोचना हो रही है। BCCI रिव्यू मीटिंग में उनके भविष्य पर चर्चा की गई।
PTI की रिपोर्ट अनुसार, गंभीर के कोचिंग करियर का फैसला पूरी तरह से अब अगले ICC टूर्नामेंट के नतीजे पर ही टिका हुआ है।
गंभीर की कोचिंग में 3 सीरीज हारा भारत गौतम गंभीर ने पिछले साल अगस्त में ही टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला। उनकी कोचिंग में टीम 2 टी-20 सीरीज और बांग्लादेश से एक टेस्ट सीरीज ही जीत सकी। भारत को इस दौरान श्रीलंका में वनडे सीरीज के साथ न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज भी गंवानी पड़ी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर टीम से सुपरस्टार कल्चर खत्म करना चाहते हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर प्लेयर भी उनकी कोचिंग में आउट ऑफ फॉर्म नजर आए। जिसके बाद दोनों के संन्यास लेने की अटकलें भी तेज हो गईं। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में 1-3 से सीरीज हारने के बाद सीनियर प्लेयर्स और गंभीर के बीच कुछ मुद्दों के लेकर बहस भी हुई।
कॉन्ट्रैक्ट से पहले खत्म हो सकता गंभीर का करियर BCCI के सीनियर सोर्स ने PTI को बताया, ‘अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी तो कोच का करियर भी खत्म हो सकता है। उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए हैं, लेकिन नतीजे बेहतर नहीं मिले तो उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से पहले ही निकाल दिया जाएगा।
खेल में नतीजे मिलना बहुत जरूरी है और गंभीर ने अपने छोटे कोचिंग करियर में बहुत अच्छे नतीजे नहीं दिए हैं।’ ऑस्ट्रेलिया में टीम की परफॉर्मेंस के बाद BCCI ने रिव्यू मीटिंग भी की। जिसमें सामने आया कि गंभीर और सीनियर प्लेयर्स की राय अलग-अलग जा रही है।