मुंबई ,13 जनवरी। महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन के पास रविवार रात को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, केवल बी6 कोच की खिड़की का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।
जलगांव रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्रियों ने पथराव की सूचना सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए दी।
अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों के अनुसार, जलगांव स्टेशन से रवाना होने के दो-तीन किलोमीटर बाद ट्रेन पर पत्थर फेंका गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूरत के उधना से निकले थे यात्री
कोच में सफर कर रहे यात्री ने बताया कि वे सूरत के उधना से ट्रेन में बैठे थे। हम लोग प्रयागराज कुंभ में स्नान के लिए निकले थे। ट्रेन जलगांव से करीब तीन किलोमीटर आगे पहुंची कि अचानक तेज आवाज आई। वे लोग डर गए। देखा तो ट्रेन की खिड़की का कांच टूट गया था।
कोच पर पत्थर की आई तेज आवाज
कांच पर पत्थर मारे जाने का निशान था। उन्होंने कहा कि किसी असामाजिक तत्व ने यह पत्थर खिड़की पर मारा। उसने कई और पत्थर फेंके जो कोच से टकराकर गिरे। उन लोगों को आवाज सुनाई दी।
यूपी के रहने वाले शख्स ने पोस्ट किया वीडियो
यात्री ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश से हूं। सूरत में रहता हूं। मेरे साथ कई गुजरात के लोग इसी कोच में बैठे थे। हम लोग डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम और रेल मंत्री से निवेदन है कि ट्रेनों के कोच की सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि हम जैसे यात्रियों को सफर करने में डर का एहसास न हो।