सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जीत का ‘चौका’ लगाने उतरेगा भारत

Date:

नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होने वाला है. दोनों टीमें 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेंगी. सीरीज का आगाज 22 जनवरी से से होगा. यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा. सूर्या को टी20 टीम का पूर्णकालिक कप्तान बनाए जाने के बाद टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. भारत ने सूर्या की कप्तानी में लगातार 3 टी20 सीरीज जीती है. सूर्यकुमार यादव की नजर इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर लगातार चौथी टी20 सीरीज जीतने पर टिकी है. भारतीय टीम टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. हालांकि वनडे में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फुल टाइम कप्तान बनाए जाने के बाद से टीम इंडिया को एक के बाद एक 3 टी20 सीरीज जिता चुके हैं. भारत ने सूर्यकुमार की कप्तानी में पहली टी20 सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. श्रीलंकाई दौरे पर भारत ने मेजबानों को 3-0 से हराया. टीम इंडिया की टी20 टीम के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद सूर्या की यह पहली सीरीज जीत थी. इसके बाद भारत ने घर में बांग्लादेश को भी 3-0 से पराजित किया.भारत ने इसके बाद साउथ अफ्रीका को 4 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से शिकस्त दी. यह सूर्या की कप्तानी में लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीत थी.

सूर्यकुमार यादव 13 टी20 में भारत को जीत दिला चुके हैं
दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने अभी तक 17 टी20 मैच खेले हैं जहां उसे 13 में जीत मिली है. 3 मैचों में भारत हारा है जबकि एक मुकाबला टाई रहा है.टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.इसके बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का पूर्ण रूप से कप्तान बना दिया गया.

भारत इंग्लैंड टी20 हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 में 24 बार भिड़ चुकी हैं. भारत ने इस दौरान 13 मैच जीते हैं वहीं इंग्लैंड ने 11 मैचों में बाजी मारी है. भारत ने अपने घर में इंग्लैंड से 11 टी20 मैच खेले हैं जहां उसे 6 में जीत नसीब हुई है जबकि 5 मैचों में हार मिली है. आंकड़ों में दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोचक है. दोनों टीमें एक दूसरे को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र CM फडणवीस​​​​​​​ ने शरद पवार को चाणक्य कहा

मुंबई ,11 जनवरी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने...

शिवसेना (UBT) का ऐलान, मुंबई-नागपुर महानगरपालिका चुनाव अकेले लड़ेंगे

मुंबई ,11जनवरी।I.N.D.I.A. ब्लॉक में बढ़ती रार के बीच शिवसेना...

कोरोना वायरस जैसे HMPV के देश में 15 केस

नई दिल्ली,11 जनवरी। कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV)...

तमीम इकबाल ने फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया

नई दिल्ली, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने...