AAP – MLA महेंद्र गोयल की अवैध बांग्‍लादेशियों से कनेक्‍शन, पुलिस ने थमाया नोटिस

Date:

नई दिल्ली,11 जनवरी। देश की राजधानी दिल्‍ली में इन दिनों चुनावी माहौल है. सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार चौथी बार सत्‍ता में आने की जद्दोजहद कर रही है. दूसरी तरफ, विपक्षी दल सूखा खत्‍म करने के प्रयास में जुटे हैं. इन सब चुनावी सरगर्मियों के बीच AAP के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. अवैध बांग्‍लादेशियों को दिल्‍ली में शरण देने के मामले में रिठाला से पार्टी विधायक महेंद्र गोयल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है. अवैध बांग्‍लादेश‍ियों के पास से जो दस्‍तावेज बरामद किए गए हैं, उनपर विधायक महेंद्र गोयल के हस्‍ताक्षर पाए गए हैं. उनके नाम की मुहर भी लगी है. अब पुलिस उनसे इस मामले में पूछताछ करेगी.

दरअसल, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में पुलिस ने अवैध बांग्‍लादेशियों के खिलाफ स्‍पेशल कैंपेन शुरू किया है. इसके तहत दिल्‍ली में गैरकानूनी तरीके से रह रहे बांग्‍लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्‍हें वापस उनके देश भेजा जा रहा है. ऐसे ही एक मामले में दिल्‍ली पुलिस ने कुछ अवैध बांग्‍लादेशियों की पहचान की. जब उनके दस्‍तावेजों की छानबीन की गई तो उसपर रिठाला से आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल का हस्‍ताक्षर और मुहर पाया गया. दिल्‍ली पुलिस ने इस मामले में तत्‍काल कार्रवाई करते हुए विधायक महेंद्र गोयल को नोट‍िस जारी कर शनिवार 11 जनवरी 2025 को ही पूछताछ के लिए तलब किया है.

अवैध बांग्‍लादेश‍ियों के खिलाफ एक्‍शन
दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की धर पकड़ के लिए दिल्ली पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. कुछ दिनों पहले सेंट्रल डिस्ट्रिक्‍ट पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 9 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ कर उन्हें वापस बांग्लादेश भेजने के लिए एफआरआरओ को सूची सौंपी थी. इन बांग्लादेशियों को सराय रोहिल्ला स्थित बांग्लादेशी नागरिकों के डिटेंशन सेंटर में रखा गया था. नए साल में 1 से 5 जनवरी के बीच जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर इन बांग्लादेशियों को पकड़ा था.

महेंद्र गोयल पर पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप
रिठाला से आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल का विवादों से पुराना नाता रहा है. पिछले साल शाहबाद डेरी थाना पुलिस ने एमसीडी नरेला जोन में कार्यरत एक लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल के खिलाफ गाली गलौज, सरकारी काम में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया था. लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने आरोप लगाया था कि 12 दिसंबर 2023 को प्रह्लादपुर में रहने वाले एक व्यक्ति से नरेला डीसी जोन में एक संपत्ति को लेकर शिकायत मिली थी. वह अन्य कर्मचारियों के साथ प्रॉपर्टी का सर्वे करने पहुंचे थे. वहां दो फैक्ट्रियां चलती मिली थीं. बाद में इन्‍हें सील कर दिया गया था. सुनील ने आरोप लगाया कि इसी मामले में महेंद्र गोयल ने उनके साथ अभद्रता की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

इस हफ्ते सोना-चांदी में रही तेजी

नई दिल्ली,11 जनवरी। इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में...

अमेरिका-जापान ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाए

नई दिल्ली,11 जनवरी। अमेरिका और जापान ने शुक्रवार को...