बाड़मेर के शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी और भजनलाल सरकार में टकराव बढ़ गया है

Date:

बाड़मेर ,10 जनवरी। बाड़मेर के शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी और भजनलाल सरकार में टकराव बढ़ गया है. यह टकराव भारत-पाकिस्तान की सीमा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर हुआ है. भाटी वहां रोहिडी गांव में 12 जनवरी को युवा दिवस पर म्यूजिक फेस्टिवल ‘द रोहिड़ी फेस्ट’ करना चाह रहे थे. इसके लिए पहले गडरा रोड एसडीएम की ओर उसे अनुमति प्रदान कर दी गई थी. लेकिन आयोजन से चार दिन पहले बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने उस अनुमति का रद्द कर दिया है. इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है. लेकिन इस पूर मामले को चुनावी अदावत से जोड़कर देखा रहा है.

रविन्द्र सिंह भाटी शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं. भाटी के ‘द रोहिड़ी फेस्ट’ कार्यक्रम की जिला प्रशासन की ओर से अनुमति वापस लेने का यह मामला सोशल मीडिया में खासा छाया हुआ है. भाटी जहां यह कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे थे वह रोहिड़ी गांव बाड़मेर में भारत पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है. भाटी के मुताबिक इस फेस्टिवल का मकसद जैसलमेर के सम के धोरों की तरह रोहिड़ी के धोरों को लोकप्रिय बनाना है ताकि देश विदेश से सैलानी बाड़मेर के इस इलाके में भी आ सके.

कहा-सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट नेगेटिव है
इससे बाड़मेर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. लेकिन बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने दो दिन पहले 8 जनवरी को इसकी अनुमति खारिज कर दी। आदेशों में कहा गया है इसमें सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट नेगेटिव है. भारत पाकिस्तान सीमा के पास फेस्टिवल के आयोजन से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है. क्योंकि इस कार्यक्रम में देशभर से लोग आएंगे. पहले आयोजन की अनुमति और फिर उसे रद्द करने का यह मामला सियासी रंग में रंग गया है.

भाटी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं
दरअसल रविन्द्र भाटी पश्चिमी राजस्थान के उभरते हुए युवा नेता हैं. जोधपुर के जयनारायण विश्वविद्यालय के निर्दलीय छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके रविन्द्र सिंह भाटी ने बीते विधानसभा चुनाव में शिव से भी निर्दलीय ही चुनाव लड़ा था. हालांकि भाटी चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने बगावत कर शिव से चुनाव लड़ा और वहां से जीते. भाटी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मैसूर जेल के बेकरी में काम करने वाले 3 कैदियों की केक एसेंस पीने से मौत

कर्नाटक ,10 जनवरी। कर्नाटक के मायसूरु जेल में एक दुखद...

संभल में जामा मस्जिद के पास कुंए में पूजा करने पर रोक

नई दिल्ली/संभल: सुप्रीम कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद...