नई दिल्ली,09 जनवरी। कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस ने बताया है कि राजनीतिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म को बनाने में उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इस वजह से वे भविष्य में कभी पॉलीटिकल फिल्में नहीं बनाएंगी।
कंगना ने न्यूज 18 शोशा के इंटरव्यू में बताया कि मैं अब कभी कोई राजनीतिक फिल्म नहीं बनाऊंगी। मैं इससे बहुत इंस्पायर नहीं हूं। अब मुझे समय में आया कि बहुत से लोग ऐसा क्यों नहीं करते, खासकर वास्तविक जीवन के किरदारों पर। इतना कहने के बाद मुझे लगता है कि अनुपम खेर जी ने मनमोहन सिंह के रूप में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में कमाल किया। यह उनके बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है। लेकिन अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं इसे फिर कभी नहीं बनाऊंगी।
कंगना बोलीं- मुझे और पैसे चाहिए थे, मैं खुश नहीं हूं
कंगना ने कहा- मैंने इस फिल्म के सेट पर कभी अपना आपा नहीं खोया। अगर आप प्रोड्यूसर हैं, तो आप किस पर अपना आपा खो देंगे? एक डायरेक्टर के तौर पर, कोई प्रोड्यूसर से लड़ सकता है। लेकिन अगर आप ही दोनों रोल निभा रहे हैं तो आप किससे लड़ सकते हैं? मैं जोर से कहना चाहती थी कि मुझे और पैसे चाहिए और मैं खुश नहीं हूं। लेकिन मैं कहां जा कर रोती। किसको क्या बोलती?
कंगना ने कहा- मैं इस फिल्म को बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थी
एक्ट्रेस ने कहा- हम कोविड के दौरान शूटिंग कर रहे थे। मेरे पास इंटरनेशनल क्रू थी। वे बहुत स्ट्रिक्ट होते हैं। उन्हें हर हफ्ते के अंत तक पेमेंट चाहिए होती है। जब शूटिंग नहीं होती थी तो भी उन्हें पेमेंट देना पड़ता था क्योंकि वे मेरी फिल्म से जुड़े थे। फिर असम में बाढ़ आ गई। मेरे पास दूसरे मुद्दे भी थे जिनसे मैं निपट रही थी। मैं इस फिल्म को बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थी। मुझे बहुत बेसहारा महसूस होता था। मैं निराश होती थी, लेकिन अपनी निराशा किसे दिखाती।
पुराने ट्रेलर के कुछ सीन्स पर सिखों ने जताया था एतराज कंगना ने 6 जनवरी को सोशल मीडिया X पर फिल्म के नए ट्रेलर को शेयर किया। नए ट्रेलर में से जरनैल सिंह भिंडरांवाला और सिखों को खालिस्तानी और गलत तरीके से पेश करने वाले सारे सीन हटा लिए गए हैं। इससे पहले 14 अगस्त 2024 को फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसमें सिखों को गोलियां चलाते हुए दिखाया गया था। सिखों का आरोप था कि इसमें उन्हें आतंकी दिखाने की कोशिश की गई है।