साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से पाकिस्तान को हराया

Date:

नई दिल्ली, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हरा दिया। केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में चौथे दिन होम टीम को 61 रन की टारगेट मिला, जिसे टीम ने बगैर नुकसान के 7.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट 2 विकेट से जीता था, इसलिए सीरीज भी 2-0 से होम टीम के नाम ही रही।

पहली पारी में 259 रन की मैराथॉन पारी खेलने वाले ओपनर रायन रिकेलटन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। वहीं 10 विकेट लेने वाले मार्को यानसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 478 रन बनाए पाकिस्तान ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 213/1 के स्कोर से आगे बढ़ाई। शान मसूद ने 102 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। नाइट वॉचमैन खुर्रम शहजाद 18 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद सभी बैटर्स को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका।

मसूद 145 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद कामरान गुलाम 28, सऊद शकील 23, मोहम्मद रिजवान 41, सलमान आगा 48, आमेर जमाल 34 और मीर हम्जा 16 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने दूसरी पारी में 478 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 61 रन का टारगेट मिला।

रबाडा-महाराज को 3-3 विकेट साउथ अफ्रीका से गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने 3-3 विकेट लिए। मार्को यानसन को 2 और क्वेना मफाका को 1 विकेट मिला। मफाका ने मसूद का बड़ा विकेट लिया। टीम से 3 गेंदबाज ने 100 से ज्यादा रन दिए।

बेडिंघम ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में रायन रिकेलटन की जगह डेविड बेडिंघम को ओपनिंग करने भेजा। उन्होंने तेजी से बैटिंग की और महज 30 गेंद पर 47 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके सामने ऐडन मार्करम 13 गेंद पर 14 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली में AAP नेताओं को सीएम हाउस पर रोका गया

नई दिल्ली,08 जनवरी।आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय...

असम खदान हादसा-48 घंटे बाद नेवी ने एक शव निकाला

नई दिल्ली,08 जनवरी। असम के दीमा हसाओ जिले के...

मलेशिया ओपन बैडमिंटन मैच में स्टेडियम की छत लीक हुई

नई दिल्ली, मलेशिया ओपन में एचएस प्रणय का मैच...

विमेंस प्रीमियर लीग लखनऊ और बड़ौदा में होगी

नई दिल्ली, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन...