राजस्थान को मिलेगी बड़ी सौगात, भीलवाड़ा में खुलेगा फ्लाइंग स्कूल

Date:

जयपुर,06 जनवरी। राजस्थान के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. प्रदेश के भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के समीप स्थित हमीरगढ़ हवाई पट्टी को विकसित कर वहां फ्लाइंग स्कूल खोला जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से जरुरी स्वीकृतियां दे दी गई है. इस फ्लाइंग स्कूल के खुलने से युवाओं को राजस्थान में ही फ्लाइंग प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त हों जाएंगे. उसके बाद अगले चरण में आदिवासी बाहुल्य प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भी फ्लाइंग स्कूल खोले जाएंगे.

सीएम शर्मा ने कहा कि सरकार प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भी फ्लाइंग स्कूल खोलने के लिए प्रयासरत है. इस संबंध में निवेशक यहां निवेश के लिए रूचि दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में घरेलू विमानन बाजार निरंतर विकसित हो रहा है. केन्द्र सरकार की ओर से विमानन क्षेत्र के लिए शुरू की गई ‘उड़ान योजना’ से घरेलू यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है.

लंबे समय से इसकी मांग उठती रही है
राजस्थान में लंबे समय से इस बात की मांग होती रही है कि यहां फ्लाइंग स्कूल खोला जाना चाहिए ताकि प्रदेश के युवाओं को दूसरे राज्यों में नहीं भटकना पड़े. अब लंबे समय बाद राजस्थान के वाशिंदों को यह सौगात मिलने जा रही है. अगर सबकुछ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलता रहा तो जल्द ही प्रदेश में फ्लाइंग स्कूल की शुरुआत हो जाएगी और युवाओं को इसका बड़ा फायदा मिलने लगेगा.

मंत्रिमंडल से नागरिक विमानन नीति-2024 को मंजूरी मिल चुकी है
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विमानन क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के विकास और क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार करने के लिए सरकार लगातार बड़े निर्णय ले रही है. इसी कड़ी में मंत्रिमंडल से नागरिक विमानन नीति-2024 को मंजूरी मिल चुकी है. इस नीति में विमानन प्रशिक्षण सुविधाओं, विमानन रखरखाव सेवाओं को बढ़ाने और एयरोस्पेस गतिविधियों को विकसित करने पर जोर दिया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मैक्रों का मस्क पर जर्मन चुनाव में दखल का आरोप

फ्रांस ,7 जनवरी। टेस्ला चीफ इलॉन मस्क लगातार दुनिया...

माइक्रोसॉफ्ट भारत में क्लाउड-AI बिजनेस में ₹25,722 करोड़ निवेश करेगी

नई दिल्ली,7 जनवरी। माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO)...

अयोध्या: चश्मे में लगे कैमरे से खींच रहा था राम मंदिर की फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ ,7 जनवरी। अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण कार्य की सुरक्षा...

महाकाल के नजदीक से दर्शन कराने और भस्मारती में अवैध एंट्री दिलाने वाले घर से फरार, अब तक 14 आरोपियों पर FIR

नई दिल्ली,7 जनवरी। उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और भस्मारती...