मायावती के भतीजे बोले-केजरीवाले के वादे द्रौपदी की साड़ी जैसे

Date:

नई दिल्ली,06 जनवरी। बसपा अध्यक्ष मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद का अरविंद केजरीवाल पर दिया बयान चर्चा में है। आकाश आनंद रविवार को दिल्ली के कोंडली में प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के वादे ऐसे हैं, जैसे द्रौपदी की साड़ी। ये फेंकते जाएं और हम लपेटे जाएं।

आकाश आनंद पहले नेता नहीं हैं, जिन्होंने कोई विवादित बयान दिया है। दिल्ली विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान कई नेताओं के ऐसे बयान आ रहे हैं, जिन पर विवाद हो रहे हैं।

रविवार को ही भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़क बनाने का बयान दिया था। इस पर कांग्रेस ने विरोध जाहिर करते हुए कहा था- संघ की मानसिकता को ऐसे ओछे नेताओं के बयान जाहिर कर देते थे।

केजरीवाल पर आकाश के 3 बयान

1. सरकारी नौकरियों को कच्ची नौकरियों में बदला आकाश आनंद ने कहा, “केजरीवाल ने 28 लाख नौकरियों का वादा किया था और दिया का साढ़े बारह हजार नौकरियां। ये भी कोई वादा होता है, इसे तो हम धोखा भी नहीं कह सकते। ये आदमी सामने-सामने मुंह पर झूठ बोलकर गया। सरकार में पहले से जो नौकरियां थीं सरकारी, उसका भी इन्होंने बुरा हाल कर दिया। इन्होंने उन नौकरियों को कॉन्ट्रैक्चुअल यानी कच्ची नौकरियां बना दिया।

2. मुफ्त बिजली की कीमत शिक्षा-पानी और यमुना आकाश आनंद बोले, “आपको जो 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी गई, उसकी आपने क्या कीमत चुकाई। आपने शिक्षा गंवाई, आपने साफ पानी गंवाया, साफ हवा गंवाई, आपने अपनी नौकरियां गंवाईं, आपने अपनी यमुना नदी गंवाई।”

3. जब जेल में थे तो दलित को CM बना देते BSP नेता ने कहा, “इस सरकार से हमारे समाज का कोई नेता इस सरकार से नहीं मिल पाया है। आपको मिली है तो सिर्फ एक भ्रष्ट सरकार जिसके सारे नेता, यहां तक की मुख्यमंत्री भी जेल होकर आ चुके हैं। जब जेल में थे तो मौका था कि हमारे एससी-एसटी समाज से उप मुख्यमंत्री या मुख्यमंत्री बनाने का, लेकिन खुद को बाबा साहेब का समर्थन बताने वालों ने ऐसा क्यों नहीं किया। एक भी ऐसा MLA नहीं था, जिसे सीएम बना सकते थे? दलित और पिछड़े समाज का इनसे बड़ा विरोधी कोई नहीं।”

राहुल-प्रियंका पर कहा- नीली टी-शर्ट और साड़ी नाटक आकाश आनंद ने कहा, “भाजपा पर दो शब्द बोल भी सकता हूं, कांग्रेस पर तो कुछ भी बोलना बेकार है। कांग्रेस के दो भाई बहन हैं, इन्हें फैशन-फैशन खेलने से फुरसत मिलती नहीं है। सांसद में नीली टी-शर्ट और नीली साड़ी पहनकर नाटक पूरा कर लेते हैं। जिन राज्यों में इनकी सरकारे हैं, वहां तो हमारे समाज को सम्मान दे नहीं पाए। दिल्ली चुनाव सर पर हैं तो इन्हें फैशन-फैशन खेलना है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मैक्रों का मस्क पर जर्मन चुनाव में दखल का आरोप

फ्रांस ,7 जनवरी। टेस्ला चीफ इलॉन मस्क लगातार दुनिया...

माइक्रोसॉफ्ट भारत में क्लाउड-AI बिजनेस में ₹25,722 करोड़ निवेश करेगी

नई दिल्ली,7 जनवरी। माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO)...

अयोध्या: चश्मे में लगे कैमरे से खींच रहा था राम मंदिर की फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ ,7 जनवरी। अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण कार्य की सुरक्षा...

महाकाल के नजदीक से दर्शन कराने और भस्मारती में अवैध एंट्री दिलाने वाले घर से फरार, अब तक 14 आरोपियों पर FIR

नई दिल्ली,7 जनवरी। उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और भस्मारती...