एक्टर राघव तिवारी पर हुआ जानलेवा हमला

Date:

नई दिल्ली,6 जनवरी। प्रियंका चोपड़ा स्टारर मैरी कॉम, सास बहू और फ्लैमिंगो समेत कई फिल्मों का हिस्सा रहे एक्टर राघव तिवारी पर हाल ही में जानलेवा हमला हुआ है। एक मामूली बहस के बाद उनके साथ मारपीट हुई और फिर उन पर रॉड से हमला किया गया, जिससे उनका सिर फट गया। इस मामले में एक्टर ने शिकायत दर्ज करवाई है, हालांकि हमलावर के खिलाफ अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। एक्टर की मानें तो हमलावर एक्शन डायरेक्टर परवेज शेख का बेटा है।

एक्टर राघव तिवारी ने हमले पर बात करते हुए कहा, 30 दिसंबर की बात है, मैं अपने दोस्तों के साथ डी-मार्ट से सामान खरीदकर घर लौट रहा था। इसी बीच मैं गाड़ी से उतरा और रोड क्रॉस करने लगा। एक स्कूटर वाला निकल रहा था, मैं गलती से उसके सामने आ गया। मैंने अपनी गलती मानी और माफी मांगी, कहा- देखा नहीं, गलती हो गई। उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया कि कैसे नहीं देखा, क्यों नहीं देखा। तो मैंने उससे कहा- सॉरी बोल दिया अब आप जाओ, लड़ाई थोड़ी करेंगे।

जैसे ही मैंने कहा कि लड़ाई नहीं करेंगे, वैसे ही उसने अपना चाकू निकाला और चला दिया। मैं एक एक्टर हूं, मुझे पता है कैसे चलाई जाती है चाकू, जिस तरह उसने चलाया वो देखकर मैं समझ गया कि ये कोई प्रोफेशनल चाकूबाज है या गुंडा है, जिसका काम ही चाकू चलाना और लड़ाई करना है।

आगे एक्टर ने कहा, मैं उससे दूर हो गया। मेरा एक दोस्त बीच में आया और बीच-बचाव किया। उस आदमी ने फिर मुझे थप्पड़ मारा, मैं फिर दूर हट गया कि मुझे लड़ाई नहीं करनी है। मैं एक सीरीज कर रहा हूं, मैं नहीं चाहता था कि चोट की वजह से मेरा काम हैंपर हो। मेरी दोस्त जो गाड़ी पार्क कर रही थी, वो भी रोकने आई, लेकिन इसी बीच उस आदमी ने मुझे जोरदार लात मारी। उसका मारना-पीटना, गाली-गलौज बढ़ता जा रहा था। मैंने सेल्फ डिफेंस के लिए आसपास चीजें ढूंढना शुरू किया। मुझे एक डंडा मिला, इसी बीच उसने अपनी कार से और हथियार निकाल लिए। बीयर की बोतल निकाली, रॉड निकाली। जब मैंने उसे डंडा मारा तो उसके हाथ से बीयर की बोतल छूट गई।

राघव तिवारी ने आगे बताया, जैसे ही मैंने उसे दोबारा डंडा मारा तो डंडा टूट गया। जैसे ही डंडा टूटा उसने रॉड से मेरे सिर पर वार किया फिर सिर के पीछे। मेरा सिर फट गया, आगे 5 टांके आए और पीछे की तरफ 6। खून बहुत बह रहा था। मैं गिर गया फिर आसपास के लोग और मेरी दोस्त नेंसी मुझे हॉस्पिटल लेकर गई।

एक्टर बोले- पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया

बातचीत के दौरान एक्टर ने बताया कि उन पर जानलेवा हमला हुआ, लेकिन पुलिस ने उन पर ऐसी कोई धाराएं नहीं लगाई हैं। उन्होंने कहा, पुलिस ने 118 (1) और 352 धाराएं लगाई हैं। हमने जिनसे भी बात की, उनका कहना है कि 307 की धारा या 326 लगनी चाहिए। मैंने पुलिस से कहा था कि उसने चाकू निकाली थी, लेकिन जवाब मिला कि आपके पास क्या सबूत है। अगर पुलिस किसी का स्टेटमेंट ले रही है, तो उसी तरह से ले, जैसे बताया गया है। लेकिन पुलिस ने मेरी बात नहीं सुनी। जैसा मैंने बताया, वैसे मामला दर्ज नहीं किया गया। मैंने कहा कि CCTV फुटेज निकलवा लो, तो उन्होंने कहा तुम लेकर आओ। हमारी रिक्वेस्ट पर पुलिस फुटेज लेने आई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कोई धारा नहीं लगाई।

हमला करने वाले ने दोबारा दी धमकी- राघव तिवारी

एक्टर ने बताया है कि शिकायत दर्ज होने के बाद वो हमलावर माफी मांगने आया था, लेकिन जब उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया तो वो फिर गाली-गलौज कर धमकी देने लगा। एक्टर का कहना है कि मामला गंभीर होने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। राघव तिवारी ने बताया है कि उन पर हमला करने वाले शख्स का नाम मोहम्मद जैद है। उसके पिता परवेज शेख एक एक्शन डायरेक्टर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

वी नारायणन ISRO के नए चेयरमैन बनाए गए

नई दिल्ली,8 जनवरी। केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्पेस...

बिहार में RJD प्रदेश अध्यक्ष के बदले जाने की चर्चा

पटना. आरजेडी (RJD) राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की तारीख घोषित होते...

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने पुलिस की चार्जशीट पर उठाए सवाल

मुंबई ,08 जनवरी। मुंबई में बाबा सिद्दीकी हाई प्रोफाइल...