कोटक, AU स्मॉल और कैपिटल-स्मॉल बैंक में निवेश करेगा HDFC

Date:

नई दिल्ली,4 जनवरी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC को कोटक महिंद्रा बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक में निवेश की मंजूरी दी है।

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में HDFC बैंक ने बताया कि ग्रुप की कंपनियों जैसे HDFC म्यूचुअल फंड, HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, HDFC पेंशन फंड मैनेजमेंट लिमिटेड और प्रमोटर व स्पॉन्सर को इन बैंक की टोटल 9.5% हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी मिली है।

RBI ने HDFC बैंक को यह मंजूरी बीते दिन 3 जनवरी को दिया है, जो अगले साल 2 जनवरी 2026 तक मान्य है। यदि इस समय सीमा के अंदर एक्वीजीशन को अंतिम रूप नहीं दिया जाता है तो ये मंजूरी खत्म हो जाएगी। हालांकि, इस मंजूरी के तहत HDFC बैंक को यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि इन एंटीटीज में उसकी ग्रुप की कंपनियों की जॉइंट ओनरशिप किसी भी समय 9.5% से ज्यादा ना हो।

बीते दिन HDFC बैंक में 2.53% की गिरावट रही

बीते दिन HDFC बैंक के शेयर में 2.53% की गिरावट रही, यह ₹1,748.40 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में शेयर ने 6.01% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक भी इसके शेयर में 1.30% की गिरावट देखने को मिला है। जबकि, पिछले 6 महीने में HDFC बैंक ने केवल 1.23% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में भी 0.079% की गिरावट रही

बीते दिन कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 0.079% की गिरावट रही, यह ₹1,835.70 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में शेयर ने 4.45% का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक भी शेयर में केवल 3.25% की तेजी देखने को मिली है। जबकि, पिछले 6 महीने में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर फ्लैट रहा है।

जुलाई-सितंबर तिमाही में HDFC बैंक का मुनाफा 5% बढ़ा

HDFC बैंक का जुलाई-सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 5% बढ़कर ₹16,821 करोड़ रहा। पिछले साल की सामान तिमाही में ये ₹15,976 करोड़ रहा था।

तिमाही आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 4% बढ़ा। पिछली तिमाही (Q1FY25) में बैंक का मुनाफा 16,174 करोड़ रुपए रहा था। HDFC ने 19 अक्टूबर को Q2FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मैक्रों का मस्क पर जर्मन चुनाव में दखल का आरोप

फ्रांस ,7 जनवरी। टेस्ला चीफ इलॉन मस्क लगातार दुनिया...

माइक्रोसॉफ्ट भारत में क्लाउड-AI बिजनेस में ₹25,722 करोड़ निवेश करेगी

नई दिल्ली,7 जनवरी। माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO)...

अयोध्या: चश्मे में लगे कैमरे से खींच रहा था राम मंदिर की फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ ,7 जनवरी। अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण कार्य की सुरक्षा...

महाकाल के नजदीक से दर्शन कराने और भस्मारती में अवैध एंट्री दिलाने वाले घर से फरार, अब तक 14 आरोपियों पर FIR

नई दिल्ली,7 जनवरी। उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और भस्मारती...