ब्लिंकिट एम्बुलेंस सर्विस, केंद्रीय मंत्री बोले-कानून का पालन करना होगा

Date:

नई दिल्ली,04 जनवरी। क्विक कॉमर्स सर्विस ब्लिंकिट ने 2 जनवरी को एम्बुलेंस सर्विस शुरू की। इस पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि ब्लिंकिट की एम्बुलेंस सर्विस के लिए क्विक कॉमर्स कंपनी को देश के कानून का पालन करना होगा। इसके अलावा अन्य कानूनी जरूरतों का भी ठीक ढंग से ध्यान रखा जाना चाहिए।

ब्लिंकिट के संस्थापक और CEO अलबिंदर ढींडसा ने X पोस्ट के जरिए घोषणा की कि गुरुवार को कंपनी की 5 एम्बुलेंस ने गुरुग्राम में सर्विस शुरू की। कंपनी करीब 10 मिनट में मरीज तक पहुंचने का दावा कर रही है।

एम्बुलेंस जरूरी इमरजेंसी उपकरणों से लैस है: ढींडसा ढींडसा के मुताबिक ब्लिंकिट एम्बुलेंस जरूरी लाइफ सेविंग उपकरणों से लैस हैं। इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, AED (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और इमरजेंसी में काम आने वाली जरूरी दवाएं और इंजेक्शन शामिल हैं। हर एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिस्टेंट और एक ड्राइवर होगा।

ब्लिंकिट के संस्थापक ने कहा- यहां लाभ कमाना हमारा टारगेट नहीं है। हम किफायती कीमत पर सर्विस देंगे। ब्लिंकिट का लक्ष्य अगले 2 सालों में सभी प्रमुख शहरों तक इसे पहुंचाना है।

ब्लिंकिट का नया ऐप, 10 मिनट में स्नैक्स-बेवरेजेस डिलीवरी का वादा ब्लिंकिट ने 6 दिसंबर, 2024 को ‘बिस्ट्रो’ नाम का नया ऐप लॉन्च किया था। इससे कंपनी 10 मिनट के अंदर स्नैक्स, मील्स और बेवरेजेस की डिलीवरी देने का वादा कर रही है। यह तेजी से बढ़ते फूड डिलीवरी मार्केट पर कब्जा करने की जोमैटो की स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। अभी यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर है। भविष्य में इसे एपल ऐप स्टोर पर भी लाने का प्लान है।

यह ऐप इंस्टेंट फूड डिलीवरी सेगमेंट में स्विगी के स्विगी बोल्ट और जेप्टो के जेप्टो कैफे के बाद आया है। ये सभी ऐप प्रॉपर मील्स डिलीवर नहीं करती हैं, बल्कि समोसे, सैंडविच, कॉफी, पेस्ट्री जैसे स्नैक्स डिलीवर करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

वी नारायणन ISRO के नए चेयरमैन बनाए गए

नई दिल्ली,8 जनवरी। केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्पेस...

बिहार में RJD प्रदेश अध्यक्ष के बदले जाने की चर्चा

पटना. आरजेडी (RJD) राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की तारीख घोषित होते...

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने पुलिस की चार्जशीट पर उठाए सवाल

मुंबई ,08 जनवरी। मुंबई में बाबा सिद्दीकी हाई प्रोफाइल...