सेंसेक्स 1000 अंक चढ़कर 79,600 पर कारोबार कर रहा

Date:

नई दिल्ली,2 जनवरी। शेयर बाजार में आज यानी 2 जनवरी को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 300 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 24,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और सिर्फ 2 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज ऑटो और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त है। मारुति सुजुकी और महिंद्रा के शेयर में करीब 4% की तेजी देखने को मिल रही है।

बाजार में तेजी के प्रमुख कारण

  • अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती के बाद एनालिस्ट्स का मानना है कि अगली मीटिंग में भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।
  • फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने से ग्लोबल मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ेगी। इससे भारतीय भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ने की उम्मीद है।

इंडो फार्म इक्विपमेंट के IPO का आज आखिरी दिन इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO का आज तीसरा और आखिरी दिन है। 7 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

कल बाजार में रही थी तेजी इससे पहले कल यानी 1 जनवरी को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 368 अंक की बढ़त के साथ 78,507 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 98 अंक की तेजी रही, ये 23,742 के स्तर पर बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार का एक और फैसला बदल सकती है भजनलाल सरकार

जयपुर. राजस्थान में पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में किए गए...