केजरीवाल ने भरा पुजारी-ग्रंथी योजना का फॉर्म,संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर तीखे वार किए

Date:

नई दिल्ली,31 दिसंबर। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही तीनों प्रमुख दलों आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीचे बीत तीखे हमले हो रहे हैं. आप नेता अरविंद केजरीवाल की ओर से पुजारी-ग्रंथी योजना शुरू करने की घोषणा पर बवाल मचा हुआ है. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मरघट वाले बाबा के मंदिर में पहुंचकर इस योजना के लिए पुजारी का फॉर्म भर दिया. इसके साथ ही आप के कई अन्य नेता अलग-अलग इलाकों में इस योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों के फॉर्म भर रहे हैं. इधर दिल्ली में कांग्रेस भी आक्रामक हो गई है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर तीखे वार किए हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति उनकी मां शीला दीक्षित, शरद पवार और लालू यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा था वो आज तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर पाया.

संदीप दीक्षित हमलावर
संदीप दीक्षित ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि दिल्ली में सीवेज ट्रीटमेंट पर भी केजरीवाल ने झूठ बोला है. दिल्ली के फ्लाइओवर को लेकर भी केजरीवाल ने शीला दीक्षित के बारे में झूठ बोला. उन्होंने कहा कि वह सीएम आतिशी और सांसद संजय सिंह के खिलाफ अपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराने जा रहे हैं. उन्होंने 10 करोड़ रुपये की मानहानि की बात कही. इसमें से 5 करोड़ यमुना की सफाई और 5 करोड़ दिल्ली की हवा की सफाई के लिए देने की बात कही. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने बिजली और पानी के मीटर पर सवाल खड़ा किया था, लेकिन केजरीवाल को बताना चाहिए कि उन्होंने कितने मीटर बदले. लालू, सोनिया और शरद पवार पर इन्होंने आरोप लगाए थे, क्या हुआ इनका. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली सरकार और बिजली कंपनियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. केजरीवाल ने इन कंपनियों पर करवाई क्यों नहीं की.

भाजपा ने बोला हमला
उधर भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कट्टर बेईमान अब ढोंगी और फरेबी भी बन गए हैं. वे दिल्ली के बच्चों को भी बख्शेगी . 30 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आदेश पारित किया जिसमें अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने जो वीडियो डाला वह जुविनाइल एक्ट का उल्लंघन है. क्लास रुम उर्फ टॉयलेट घोटाला हुआ. पॉस्को क्यूज़ से सतेंद्र जैन जेल में मसाज ले रहे थे. उन्होंने 9वीं और11वीं के बच्चों को फेल करना शुरू किया ताकि 10वीं और 12वीं में अच्छे परिणाम दिख सके. उनके साथ हैप्पीनेश उत्सव मनाया. वे अपनी ही पार्टी के सीएम को अस्थाई सीएम बता रहे है. इन्होंने अपने बच्चों की झूठी कसम खाई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तेलंगाना में टनल हादसा: 6 मजदूर फंसे, 14 किमी अंदर गिरा सुरंग का हिस्सा

तेलंगाना ,22 फरवरी। तेलंगाना में एक निर्माणाधीन सुरंग (टनल)...

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने की PM मोदी से मुलाकात, 8 मार्च को महिला सम्मान योजना हो सकती है लॉन्च

नई दिल्ली,22 फरवरी। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

इस हफ्ते सोना महंगा हुआ, चांदी के दाम कम हुए

नई दिल्ली,22 फरवरी। इस हफ्ते सोने के दाम में तेजी...