नई दिल्ली, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2024 में ICC के क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर बन सकते हैं। उन्हें ICC ने दोनों ही कैटेगरी में नॉमिनेट किया, उनके प्रदर्शन को देखते हुए वह अवॉर्ड जीतने की रेस में टॉप पर हैं।
बुमराह ने 2024 में तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा 86 विकेट लिए, टेस्ट में भी उनके नाम सबसे ज्यादा 71 विकेट रहे। उनकी धारदार बॉलिंग ने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने में भी मदद की। वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।
रूट और हेड भी क्रिकेट ऑफ द ईयर की रेस में सोमवार को ICC ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए 4-4 प्लेयर्स शॉर्टलिस्ट किए। क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड तीनों फॉर्मेट में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले प्लेयर को मिलता है। इसके लिए उन्हें सर गारफिल्ड सॉबर्स ट्रॉफी मिलती है। बुमराह के अलावा के इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड भी रेस में हैं।
बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट शानदार खेल दिखाया इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 13 टेस्ट खेले और सबसे ज्यादा 71 विकेट लिए। उनकी औसत महज 14.92 की रही। 45 रन देकर 6 विकेट, एक इनिंग में उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। उन्होंने इस साल एक भी वनडे नहीं खेला।
बुमराह ने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने टूर्नामेंट के 8 मैचों में कुल 15 विकेट हासिल किए थे। फाइनल में भी उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स और मार्को यानसन के अहम विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला था। 2 फॉर्मेट में टॉप क्लास प्रदर्शन के कारण वह अवॉर्ड जीत सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेटर ऑफ ईयर में भी रूट और ब्रूक शामिल टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर की रेस में भी बुमराह का सामना इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक से होगा। यहां चौथा नाम श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस का है। जो रूट ने 17 टेस्ट में 55.57 की औसत से 1556 रन बनाए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ करियर बेस्ट 262 रन की पारी भी खेली। दूसरी ओर ब्रूक ने 55 की औसत से 12 टेस्ट में 1100 रन बनाए।
सर गारफील्ड सॉबर्स ट्रॉफी के लिए चौथा नाम ट्रैविस हेड का है जिन्होंने 9 टेस्ट में 40.53 की औसत से 608 रन बनाए। उनके नाम 15 टी-20 में 178.47 के स्ट्राइक रेट से 539 रन भी रहे। वहीं, कामिंडु मेंडिस ने इस साल 9 टेस्ट में 5 शतक लगाकर 1049 रन बनाए।