आदिल डीएसपी नहीं कातिल,मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू का बड़ा बयान

Date:

सासाराम,31 दिसंबर। रोहतास जिले के सासाराम में हुए बादल सिंह हत्याकांड के बाद गोली मारने के आरोपी डीएसपी आदिल बेलाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू मंगलवार को मृतक बादल सिंह के गांव शिवसागर के सिलारी पहुंचे. यहां मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि जिस तरह से एक जवाबदेह पद पर कार्यरत डीएसपी ने पागल की तरह काम किया है, ऐसे में यह डीएसपी आदिल नहीं कातिल है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि इस मामले को लेकर सरकार गंभीर है तथा इस पर कड़ी से कड़ी करवाई होगी. कानूनी तरीके से जांच हो रही है और दोषी पाए जाने पर फांसी तक की सजा हो सकती है.

मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि जिस तरह से निजी परिसर में जाकर ट्रैफिक डीएसपी आदिल बेलाल ने गोलीबारी की है यह काफी गंभीर मामला है. सरकार ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. जिसको लेकर अभी आज खुद पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे हैं तथा वह आश्वासन देते हैं कि दोषी पर मुकम्मल कार्रवाई होगी. बता दें कि शुक्रवार की देर रात जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवकों और यातायात डीएसपी आदिल बेलाल के बीच हुई झड़प के बाद फायरिंग में बादल सिंह नामक एक युवक की मौत हो गई थी. बता दें कि घटना सासाराम नगर थाना क्षेत्र की है.

इस बी यातायात डीएसपी आदिल बेलाल की फायरिंग से हुई मौत मामले में रोहतास पुलिस एक्शन लेती हुई दिख रही है. जन्मदिन की पार्टी बना रहे युवक बादल कुमार सिंह की गोली से मौत और फायरिंग की घटना मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज की गई है. रोहतास के एसपी रौशन कुमार खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया को बताया है कि पूरी घटना महज 4 मिनट के अंदर हो गई थी. शुक्रवार की देर रात 10:35 से लेकर 10:39 के बीच यह घटना हुई थी.

रोहतास के एसपी रोशन कुमार का कहना है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है. साथ ही ट्रैफिक डीएसपी एवं उनके अंगरक्षक का हथियार जब्त कर लिया गया है और पूरी व्यवस्थित तरीके से जांच की जा रही है. एनएचआरसी की गाइडलाइन के अनुसार सारा एविडेंस का कलेक्शन किया जा रहा है. साथ ही सड़क पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का भी अवलोकन किया गया है, जिसमें स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

‘हेलो, मैं अनाया…’ वॉट्सएप पर आया मैसेज, लालच में गंवा दिए 62 लाख

नई दिल्ली,03 जनवरी। ऑनलाइन ठगी के मामलों में एक...

दिलजीत का मोदी से मिलना किसानों को रास नहीं आया

नई दिल्ली,03 जनवरी। पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने नए...

बांग्लादेश ने की शेख हसीना की मांग, पर यूनुस ने यहां कर दी कर दी गलती

नई दिल्ली,03 जनवरी। बांग्लादेश बार-बार शेख हसीना के प्रत्यर्पण...