बुलवायो टेस्ट में जिम्बाब्वे ने 586 रन बनाए

Date:

नई दिल्ली, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच बुलवायो में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बना दिए। टीम से शॉन विलियम्स, कप्तान क्रैग इरविन और ब्रायन बेनेट ने सेंचुरी लगाई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान ने 95 रन पर 2 विकेट गंवा दिए।

विलियम्स 154 पर आउट जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन 363/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। शॉन विलियम्स ने 145 और क्रैग इरविन ने 56 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। विलियम्स 154 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद इरविन ने बेनेट के साथ पारी संभाली।

इरविन-बेनेट ने स्कोर 450 के पार पहुंचाया जिम्बाब्वे ने 383 रन के स्कोर पर 5वां विकेट गंवाया। यहां से इरविन और ब्रायन बेनेट टीम को 450 के पार ले गए। इरविन 104 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद बेनेट एक एंड पर टिक गए, उनके सामने न्यूमैन न्याम्हुरी 26, ब्लेसिंग मुजरबानी 19 और ट्रेवर ग्वांडु 3 रन बनाकर आउट हुए। ब्रैंडन मावुटा खाता भी नहीं खोल सके।

बेनेट 110 रन बनाकर नॉटआउट रहे, उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला ही शतक लगाया। उनकी पारी के दम पर जिम्बाब्वे ने 586 रन बना दिए। अफगानिस्तान से अल्लाह गजनफर ने 3 विकेट लिए। नावीद जादरान, जहीर खान और जिया-उर रहमान को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट अजमतुल्लाह ओमरजई ने लिया।

अफगानिस्तान ने 2 विकेट खो दिए दूसरे दिन ही अफगानिस्तान ने भी अपनी पहली पारी शुरू कर दी। टीम ने 3 रन पर ही सेदिकुल्लाह अटल का विकेट गंवा दिया। अटल ने 3 रन बनाए। उनके बाद अब्दुल मलिक ने रहमत शाह के साथ 61 रन की पार्टनरशिप की। अब्दुल 23 रन बनाकर आउट हुए।

दिन का खेल खत्म होने तक रहमत 49 और कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी 16 रन बनाकर नॉटआउट रहे। टीम ने 95 रन बना लिए। जिम्बाब्वे से ट्रेवर ग्वांडु और ब्लेसिंग मुजरबानी को 1-1 विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भारत का Spadex मिशन: अंतरिक्ष में डॉकिंग क्षमता हासिल करने की ओर एक ऐतिहासिक कदम

नई दिल्ली,28 दिसंबर। श्रीहरिकोटा, 30 दिसंबर 2024: भारत अब अंतरिक्ष के...

मनमोहन सिंह के शव को दिया कंधा-राहुल गांधी बेटे की तरह अंत तक नजर आए

नई दिल्ली,28 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार...

संभल हिंसा का दिल्ली कनेक्शन-पुलिस ने संभल हिंसा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली/संभल,28 दिसंबर।: दिल्ली में पुलिस ने संभल हिंसा के...