राजस्थान ,28 दिसंबर।चित्तौड़गढ़ जिले में अफीम तस्करों के साथ नारकोटिक्स टीम की भिड़ंत हो गई. तस्करों ने टीम की गाड़ी को टक्कर मारी, जिससे नारकोटिक्स के 2 अधिकारी घायल हो गए. यही नहीं, इसके बाद तस्करों ने फायरिंग भी की, जिससे नीमच का एक अधिकारी घायल भी हो गया. यह पूरा घटनाक्रम नारायणपुरा टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. अब देर रात हुई इस घटना का वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस मामले में ब्यूरो टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया है.
तस्करी की पहले ही मिल गई थी सूचना, टोल पर पहुंच गई टीम
जानकारी के अनुसार केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच को गोपनीय सूचना मिली कि गुजरात नंबर प्लेट की एक कार में जिले के मंगलवाड़ क्षेत्र से बड़ी मात्रा में अफीम डोडाचूरा बाड़मेर ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच की टीम चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लाईन नेशनल हाइवे स्थित नारायणपुरा टोल प्लाजा पहुंची. वहां वाहनों पर कड़ी निगरानी शुरू की. इसी दौरान कार टोल प्लाजा पर आई तो वहां नारकोटिक्स के अधिकारियों ने कार चालक को रुकने का इशारा किया. अधिकारियों ने टोल प्लाजा पर ही विभाग की गाड़ी खड़ी कर दी. लेकिन तस्कर नहीं रुके और वहां खड़े वाहन को टक्कर मार दी और फायरिंग भी शुरू कर दी.
345 किलो डोडाचूरा बरामद, गाड़ी का ड्राइवर गिरफ्त में
इस घटना के बाद तस्कर फरार हो गया. जबकि वाहन चला रहे आरोपी को टीम ने धर दबोचा. कार को नारकोटिक्स विभाग लाया गया और उसकी तलाशी ली गई. वाहन में 17 बैग में 345 किलो 940 ग्राम डोडाचूरा मिला, जिसे ब्यूरो ने जब्त कर लिया. ब्यूरो ने एनडीपीएस (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) एक्ट 1985 में गिरफ्तार किया हैं. इस पूरे मामले की जांच जारी है.