संभल हिंसा का दिल्ली कनेक्शन-पुलिस ने संभल हिंसा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

Date:

नई दिल्ली/संभल,28 दिसंबर।: दिल्ली में पुलिस ने संभल हिंसा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. संभल पुलिस को आशंका है कि दिल्ली से भी की संभल में हिंसा भड़काने की कोशिश की जा सकती है. पुलिस ने ये दोनों गिरफ्तारियां दिल्ली के बाटला हाउस से की हैं.

पुलिस की गिरफ्तारी के बादअदनान ने बताया कि संभल में हिंसा के बाद वह दिल्ली के जामिया इलाके में आकर छुप गया. यहां बाटला हाउस इलाके में वह अपने दोस्तों के साथ रह रहा था. पुलिस को इनके पास से अहम सबूत मिले हैं. आशंका है कि हिंसा के बाद से कई दंगाई भागकर दिल्ली में आ छिपे हैं. पुलिस को इनके पास से अहम सबूत मिले हैं.

आशंका है कि हिंसा के बाद से और भी कई दंगाई भागकर दिल्ली में आ छिपे हैं. दिल्ली के जामिया, ओखला, जफराबाद, सीलमपुर इलाकों में संभल पुलिस की नजर है. संभल में हिंसा की घटना के बाद अभी तक 50 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

एक अदनान नाम के व्यक्ति की तलाश थी जो CCTV के आधार पर पहचान लिया गया. दिल्ली के बाटला हाउस से इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उसके और भी साथी घटना में शामिल रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इनके पीछे कौन था उसकी जानकारी की जा रही है साथ ही शरण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद में चल रहे सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. दंगाइयों ने पुलिस पर पथराव, फायरिंग और तोड़फोड भी की थी. दंगाइयों ने गाड़ियों में आग लगा दी. संभल की इस आग को काबू में करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. फिलहाल सामान्य हालात हैं लेकिन पुलिस चौकस है और पूरी निगरानी कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भारत का Spadex मिशन: अंतरिक्ष में डॉकिंग क्षमता हासिल करने की ओर एक ऐतिहासिक कदम

नई दिल्ली,28 दिसंबर। श्रीहरिकोटा, 30 दिसंबर 2024: भारत अब अंतरिक्ष के...

मनमोहन सिंह के शव को दिया कंधा-राहुल गांधी बेटे की तरह अंत तक नजर आए

नई दिल्ली,28 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार...

महिला सम्मान योजना पर जांच के आदेश से भड़के केजरीवाल

नई दिल्ली,28 दिसंबर। दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना...