नई दिल्ली/संभल,28 दिसंबर।: दिल्ली में पुलिस ने संभल हिंसा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. संभल पुलिस को आशंका है कि दिल्ली से भी की संभल में हिंसा भड़काने की कोशिश की जा सकती है. पुलिस ने ये दोनों गिरफ्तारियां दिल्ली के बाटला हाउस से की हैं.
पुलिस की गिरफ्तारी के बादअदनान ने बताया कि संभल में हिंसा के बाद वह दिल्ली के जामिया इलाके में आकर छुप गया. यहां बाटला हाउस इलाके में वह अपने दोस्तों के साथ रह रहा था. पुलिस को इनके पास से अहम सबूत मिले हैं. आशंका है कि हिंसा के बाद से कई दंगाई भागकर दिल्ली में आ छिपे हैं. पुलिस को इनके पास से अहम सबूत मिले हैं.
आशंका है कि हिंसा के बाद से और भी कई दंगाई भागकर दिल्ली में आ छिपे हैं. दिल्ली के जामिया, ओखला, जफराबाद, सीलमपुर इलाकों में संभल पुलिस की नजर है. संभल में हिंसा की घटना के बाद अभी तक 50 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
एक अदनान नाम के व्यक्ति की तलाश थी जो CCTV के आधार पर पहचान लिया गया. दिल्ली के बाटला हाउस से इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उसके और भी साथी घटना में शामिल रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इनके पीछे कौन था उसकी जानकारी की जा रही है साथ ही शरण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद में चल रहे सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. दंगाइयों ने पुलिस पर पथराव, फायरिंग और तोड़फोड भी की थी. दंगाइयों ने गाड़ियों में आग लगा दी. संभल की इस आग को काबू में करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. फिलहाल सामान्य हालात हैं लेकिन पुलिस चौकस है और पूरी निगरानी कर रही है.