नई दिल्ली, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीत कर पहले बैटिंग कर रही है।
यह मैच दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए काफी अहम है। दोनों टीमों के खिलाड़ी पर इसका दबाव दिखा। कोहली ने मैच में डेब्यू कर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास को ओवर के बाद कंधे से धक्का मारा। दोनों के बीच बहस भी हुई। वहीं, सिराज ने भी मैच के बीच दो बार कोंस्टास पर कमेंट किया।
इससे पहले 19 दिसंबर को जब कोहली मेलबर्न पहुंचे थे, तब उनकी ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट से बहस हो गई थी। कोहली अपने परिवार की फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन मीडिया ने फोटो खींच ली थी।
कोंस्टास ने बुमराह के ओवर में 2 चौके, एक छक्का लगाया
मैच का 10वां ओवर खत्म होने के बाद विराट कोहली अपनी फील्डिंग पोजिशन पर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बैटर कोंस्टास को कंधे से धक्के मारा। 19 साल के कोंस्टास को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने कोहली से कुछ कहा। अंपायर को बीच में आकर मामला शांत करना पड़ा।
इसके बाद मैच का 11वां ओवर फेंकने के लिए बुमराह आए। कोंस्टास ने बुमराह के ओवर में 2 चौके और एक छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 18 रन बने।
कोहली पर हो सकता है एक्शन अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) कोहली पर ICC कार्रवाई कर सकती है। साल 2018 में ICC ऐसे ही एक मामले में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी कगीसो रबाडा पर एक्शन ले चुकी है। उन पर मैच फीस का 50% जुर्माने के साथ तीन डिमेरिट अंक भी दिए थे।
2018 में ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया था। मैच के पहले दिन ही कगीसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद खुशी मनाते हुए उन्होंने स्मिथ को जानबूझकर कंधे से धक्का मारा। ICC के मैच रेफरी जेफ क्रो ने मामले में रबाडा पर जुर्माना लगाने के अलावा 3 डिमेरिट अंक दिए थे। उस समय रबाडा के डिमेरिट अंक ज्यादा हो गए थे, जिसकी वजह से उन पर दो मैचों का बैन लगाया गया था।