अजमेर,26 दिसंबर। अजमेर में दरगाह इलाके में आज सुबह-सुबह बुलडोजर गरजा तो वहां व्यापारियों में हड़कंप मच गया. अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में 28 दिसंबर के झंडे के रस्म के साथ की उर्स मेले शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले यहां आज अजमेर नगर निगम का दस्ता दो बुलडोजर भारी पुलिस लवाजमा लेकर पहुंचा. दरगाह इलाके में तंग सड़कों और गलियों में हो रखे अतिक्रमण को हटाने लिए वहां पीला पंजा चला दिया गया. इस कार्रवाई से दरगाह इलाके के व्यापारी उखड़ गए. उन्होंने इसे परेशानी करने वाली कार्रवाई बताया. आज 50 से अधिक अतिक्रमणों पर कार्रवाई की गई. अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे के बीच और उर्स शुरू होने से पहले ही हुई इस बुलडोजर कार्रवाई को लेकर स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया. उनका कहना है कि मेले से पहले यह कार्रवाई योजनाबद्ध रूप से की जा रही है. उनका आरोप है कि उर्स मेले को खराब करने के लिए टारगेटड रूप से यह कार्रवाई की गई है. पहले दरगाह में मंदिर होने का दावा किया गया था. अब पूरे बाजार को तबाह कर दिया गया. व्यापारियों से बातचीत कर यह कार्रवाई पहले भी की जा सकती थी.
कार्रवाई वहां की गई जहां 2 से 5 और 10 फीट तक अतिक्रमण हो रहा था
इस दौरान दो जेसीबी के साथ की दर्जनों कर्मचारियों ने स्थाई और अस्थाई रूप से हो रहे अतिक्रमण पर पीला पंजा चलते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया. यह कार्रवाई वहां की गई जहां 2 से 5 और 10 फीट तक अतिक्रमण हो रहा था. कार्रवाई को लेकर दुकानदारों और क्षेत्रवासियों की ओर से विरोध भी किया गया. उनका कहना था कि इससे उर्स में व्यापार पर असर पड़ेगा. इसके साथ ही मेले से पहले अव्यवस्थाओं का आलम होगा.