यूपी के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर

Date:

लखनऊ: पीलीभीत (Pilibhit) के पूरनपुर क्षेत्र के बड़ी नहर के किनारे पंजाब के कुख्यात आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा कि पंजाब से तीनों आतंकी पूरनपुर में आकर छिप गए थे जिसकी सूचना रविवार को पंजाब पुलिस को लगी जिसके बाद पंजाब पुलिस रविवार को पीलीभीत पहुंची थी और पीलीभीत पुलिस से पूरे मामले को अवगत कराकर मदद मांगी थी. उधर जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस ने तत्काल जिले के सभी बॉर्डर को सील कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.

एक ही बाइक से जा रहे थे तीनों आतंकी
जांच के दौरान पुलिस को तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जाते दिखे, पुलिस को तीनों को देखकर शक हुआ. शक के आधार पर पुलिस ने तीनों को रुकने का आदेश दिया, लेकिन तीनों भागने लगे. पुलिस ने संदिग्ध का पीछा किया तो वो पुलिस पर फायरिंग करने लगे. पीलीभीत पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें तीनों को कई गोलियां लगी. तीनों आतंकियों को सीएचसी पूरनपुर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. उधर आतंकियों से 2AK 47, 2 विदेशी पिस्टल,भारी मात्रा में कारतूस सहित एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. इस मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल बताए जा रहे हैं.

एसपी पीलीभीत अविनाश पांडे ने दी घटना की जानकारी
एसपी पीलीभीत अविनाश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन पहले ही यह लोग आने की संभावना है क्योंकि एक दिन पहले पीलीभीत से एक चोरी हुई बाइक इनके पास बरामद हुई है. बताया जा रहा है पूरनपुर थाना क्षेत्र में जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं. फिलहाल इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं. इस कार्रवाई में पंजाब पुलिस व उत्तर प्रदेश की पीलीभीत पुलिस शामिल रही. फिलहाल तीनों की मुठभेड़ के बाद तीनों बदमाशों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने तीनो को मृत घोषित कर दिया.

गुरदासपुर में ग्रेनेड अटैक के मामले में थी तलाश
पंजाब पुलिस को गुरदासपुर में हुए ग्रेनेड अटैक के मामले में इन तीनों आतंकियों की तलाश थी. गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड/बम इन आतंकियों ने फेंका था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

आज सूरज के पास से गुजरेगा NASA का एयरक्राफ्ट

नई दिल्ली,24 दिसंबर। क्रिसमस की एक शाम पहले यानी...

दिल्ली में बांग्लादेशियों की फेक ID बनाने वाले 11 गिरफ्तार

नई दिल्ली,24 दिसंबर। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को फेक...

कोलकाता रेप-मर्डर; फोरेंसिक रिपोर्ट से आया ट्विस्ट

कोलकाता ,24 दिसंबर। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज...

India के लिए क्यों खास है SpaDeX मिशन… इसरो सुनाने जा रहा है साइंस की POEM

नई दिल्ली,24 दिसंबर। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने...