जेके टायर नोविस कप 2024 आज से शुरू

Date:

नई दिल्ली, मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट जेके टायर नोविस कप 2024 का चैंपियन शनिवार, 21 दिसंबर को मिल जाएगा। यह रेस शुक्रवार और शनिवार (20 और 21 दिसंबर) को तमिलनाडु के चेट्टीपलायम के कारी मोटर स्पीडवे सर्किट में होगी।

इसमें पांच रेस होंगी, जिसमें टॉप पर रहने वाला ओवरऑल चैंपियन बनेगा। जेके टायर नोविस कप में सात टीमें हिस्सा लेंगी। सात टीमों के 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।

नेशनल रेसिंग चैंपियन रूहान भी हिस्सा लेंगे इसमें कई बड़े रेसर हिस्सा लेंगे। जैसे- बेंगलुरु के नेशनल रेसिंग चैंपियन रूहान अल्वा, फॉर्मूला LGB4 में जेके टायर नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप के मौजूदा चैंपियन तिजिल राव, जो बेंगलुरु से ही हैं, आमिर सईद (कोट्टायम), विश्वास विजयराज, अर्जुन नायर और नाथन हैं।

कारी मोटर स्पीडवे सर्किट का उद्घाटन 2003 में हुआ था कारी मोटर स्पीडवे फॉर्मूला थ्री ऑटो रेसिंग सर्किट या रेस ट्रैक है। यह चेट्टीपलायम बना हुआ है। 2.100 किमी लंबे ट्रैक का उद्घाटन 2003 में किया गया था। सर्किट का नाम एस. करिवर्धन के नाम पर रखा गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अल्लू अर्जुन को कांग्रेस विधायक की चेतावनी

तेलंगाना ,24 दिसंबर। तेलंगाना के कांग्रेस विधायक भूपति रेड्डी...

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती

नई दिल्ली,25 दिसंबर।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज...

रोहित शर्मा बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं

नई दिल्ली,भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी...

मेलबर्न टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 जारी,ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव

नई दिल्ली, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर...