महाकुंभ से लौटने वालों को बिना टिकट सफर पर विचार

Date:

नई दिल्ली,17 दिसंबर। केंद्र सरकार 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ में शामिल होने वाले रेल यात्रियों की सुविधा के नए विकल्प पर विचार कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक रेलवे महाकुंभ से लौटने वाले सामान्य श्रेणी (जनरल कोच) के यात्रियों के लिए टिकट खरीदने की अनिवार्यता खत्म कर सकती है। इसके लिए जरूरी औपचारिकताओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

दरअसल, महाकुंभ के 45 दिनों में देशभर से करीब 45 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है। रेलवे का आकलन है कि कुंभ के दिनों का औसत निकालें तो रोज 5 लाख से ज्यादा यात्री सामान्य श्रेणी के कोचों में सफर करेंगे।

इतने ज्यादा यात्रियों को एक दिन में टिकट उपलब्ध कराने के लिए जरूरी संसाधन जुटाना बड़ी चुनौती होगी। इसलिए जनरल टिकट खरीदने की अनिवार्यता को कुंभ के लिए रद्द किया जा रहा है।

रेलवे कुंभ के लिए 3 हजार विशेष ट्रेनें चलाएगा, जो 13 हजार से ज्यादा फेरे लगाएंगी। महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 के बीच होगा।

सुविधा से जुड़ी जानकारी

  • क्या सभी यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी? नहीं। सुविधा सिर्फ सामान्य श्रेणी से कुंभ मेला से वापस लौटने वाले यात्रियों को मिलेगी। बाकी श्रेणियों के यात्री आरक्षित टिकट लेकर ही यात्रा कर सकेंगे।
  • क्या यात्री कुंभ से देश में कहीं भी जा सकेंगे? नहीं। प्रयागराज से 200 से 250 किमी तक के यात्रियों के लिए यह सुविधा देने पर विचार हो रहा है।
  • अगर किसी को 250 ​किमी से दूर जाना हो तो? लंबी दूरी के यात्री भीड़ में टिकट नहीं खरीद पाते, तो ट्रेन में टीटीई से टिकट ले सकेंगे। यदि कुंभ से लौट रहे हैं तो जुर्माना नहीं लगेगा। इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला होना बाकी है।

स्कैनर से टिकट लेने का ट्रायल सफल नहीं रहा, नेटवर्क जाम रेलवे ने विकल्प के रूप में स्टेशन पर स्कैनर टिकट खरीदने का ट्रायल किया। लेकिन, एक साथ ज्यादा संख्या में टिकट बुक कराने से नेटवर्क जाम जैसी स्थिति बन गई।

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा- भारी भीड़ के चलते यात्रियों का कतार में लगकर टिकट लेना व्यावहारिक नहीं है। बिना टिकट यात्रा पर जुर्माने का नियम है, पर इसे चेक करने के लिए बड़ी संख्या में स्टाफ चाहिए। लिहाजा रेलवे अनारक्षित श्रेणी के टिकट फ्री करने पर विचार कर रहा है।

श्रद्धालुओं के तैयार किए जा रहे स्विस कॉटेज स्टाइल टेंट UP सरकार श्रद्धालुओं के लिए राजस्थानी टेंट तैयार कर रही है। महाकुंभ में स्विस कॉटेज स्टाइल टेंट के साथ एक लग्जरी टेंट सिटी बनाई जा रही है। इसमें 150 महाराजा यानी VIP टेंट, 1500 सिंगल रूम, 400 फैमिली टेंट और 450 रूम-वॉशरूम शामिल हैं। इनमें AC, वाईफाई जैसी सुविधाएं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राष्ट्रपति मर्मू ने ओडिशा, मिजोरम, केरल, बिहार और मणिपुर के लिए नए गवर्नरों की नियुक्ति की

नई दिल्ली,25 दिसंबर। राष्ट्रपति द्रौपदी मर्मू ने मंगलवार को ओडिशा...

सावधान भारत! IMF से मदद मांगने वाला बांग्लादेश इन क्षेत्रों में भारत को पीछे छोड़ सकता है

नई दिल्ली,25 दिसंबर। हाल के वर्षों में बांग्लादेश को अंतरराष्ट्रीय...

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की, 46 की मौत

पाकिस्तान ,25 दिसंबर। पाकिस्तान ने मंगलवार देर रात अफगानिस्तान...