मुंबई फिर बना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का चैंपियन

Date:

नई दिल्ली, मुंबई ने 3 साल में दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। रविवार को टीम ने बेंगलुरु में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से फाइनल हराया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में एमपी ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए। मुंबई ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

मुंबई से सूर्यकुमार यादव ने 48 रन बनाए। सूर्यांश शेडगे ने 15 गेंद पर 36 और अथर्व अंकोलेकर ने 6 गेंद पर 16 रन की नॉटआउट पारी खेली। एमपी से कप्तान रजत पाटीदार ने 40 गेंद पर 81 रन बनाए। मुंबई इससे पहले 2022 में भी चैंपियन बना था।

एमपी की शुरुआत खराब टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी एमपी की शुरुआत खराब रही। टीम ने शुरुआती 2 ओवर में ही 2 विकेट गंवा दिए। अर्पित गौड़ 3 और विकेटकीपर हर्ष गवली 2 ही रन बनाकर आउट हो गए। हरप्रीत सिंह भाटिया ने पहले पावरप्ले, फिर पावरप्ले के बाद भी धीमी बैटिंग की। वह 23 गेंद पर 15 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

अकेले पड़ गए रजत पाटीदार सुभ्रांशु सेनापति ने 17 गेंद पर 23 रन बनाए, लेकिन उन्हें शिवम दुबे ने पवेलियन भेज दिया। उनके बाद रजत पाटीदार एक एंड पर टिके रहे और दूसरे एंड पर विकेट गिरते रहे। वेंकटेश अय्यर ने 9 गेंद पर 17 और राहुल बाथम ने 14 गेंद पर 19 रन बनाए। शिवम शुक्ला और कुमार कार्तिकेय 1-1 रन बना सके, त्रिपुरेश सिंह खाता भी नहीं खोल पाए।

पाटीदार ने 40 गेंद पर 81 रन बनाए, उनकी पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उन्होंने 202.50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। पाटीदार ने वेंकटेश के साथ 34 और बाथम के साथ 56 रन की पार्टनरशिप की। वह टूर्नामेंट के दूसरे टॉप रन स्कोरर भी हैं।

शार्दूल ने 2 विकेट लिए मुंबई से शार्दूल ठाकुर और रॉयस्टन दास ने 2-2 विकेट लिए। स्पिनर अथर्व अंकोलेकर ने 1 विकेट लिया। 1-1 विकेट मीडियम पेसर शिवम दुबे और सूर्यांश शेडगे को भी मिला। एक बैटर रनआउट भी हुआ।

मुंबई की अच्छी शुरुआत 175 रन के टारगेट के सामने मुंबई को अच्छी शुरुआत मिली। पृथ्वी शॉ 10 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन टीम ने 5वें ओवर तक स्कोर 48 रन तक पहुंचा दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 16 रन बनाए। ओपनर अजिंक्य रहाणे ने फिर सूर्यकुमार यादव के साथ स्कोरिंग रेट संभाले रखा।

रहाणे और सूर्या ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और स्कोर 100 रन के करीब पहुंचाया। रहाणे 37 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद शिवम दुबे भी 9 ही रन बना सके। सूर्या भी फिर 48 रन बनाकर आउट हो गए।

शेडगे ने एकतरफा बनाया रन चेज मुंबई ने 129 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए, टीम को 32 गेंद पर 46 रन की जरूरत थी। यहां सूर्यांश शेडगे बैटिंग करने उतरे, उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगाकर 15 ही गेंद पर 36 रन बना दिए। उनके सपोर्ट से अथर्व अंकोलेकर ने 6 गेंद पर 16 रन बनाए और 18वें ओवर में विनिंग सिक्स लगाकर टीम को जिता दिया।

एमपी के लिए तेज गेंदबाज त्रिपुरेश सिंह ने 2 विकेट लिए। शिवम शुक्ला, वेंकटेश अय्यर और कुमार कार्तिकेय को 1-1 सफलता मिली। आवेश खान और राहुल बाथम कोई विकेट नहीं ले सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

The Commissioner of Police XI Triumphs Over Media XI.

New Delhi, 31March 25। The annual G-Murali Cricket Tournament witnessed...

अब नहीं होगी पानी की किल्लत , हर घर तक पहुँचेगा शुद्ध जल – प्रवेश वर्मा

जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने वज़ीराबाद बैराज का...

रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना के साथ दिखीं खुशी कपूर

नई दिल्ली,3 अप्रैल। फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी और...