कमेंटेटर ने बुमराह को बंदर कहा, फिर माफी मांगी

Date:

नई दिल्ली, इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर और फॉक्स स्पोर्ट्स की कमेंटेटर ईसा गुहा ने जसप्रीत बुमराह से नस्लीय टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। ईसा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के गाबा टेस्ट के दूसरे दिन रविवार, 15 दिसंबर को कमेंट्री के दौरान बुमराह के लिए प्राइमेट शब्द का इस्तेमाल किया था। प्राइमेट का एक अर्थ बंदर भी होता है। इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा तो ईसा ने बुमराह से माफी मांग ली।

ईसा गुहा फिलहाल बेस्ट विमेन कमेंटेटर में से एक हैं। वे दुनियाभर की लीग, सीरीज और ICC टूर्नामेंट्स में कमेंट्री करती नजर आती हैं।

अगर मेरे शब्द से ठेस पहुंची तो उसके लिए माफी- ईसा ईसा ने गाबा में दूसरे दिन बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट’ कहा था। इसके बाद ईसा ने तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही माफी मांग ली। उन्होंने कहा, ‘रविवार को मैंने कमेंट्री के दौरान एक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके कई अर्थ होते हैं। सबसे पहले मैं माफी मांगती हूं। अगर मैंने कुछ गलत कहा या किसी को ठेस पहुंची तो उसके लिए माफी।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सभी की इज्जत करती हूं, अगर आप कमेंट्री की पूरी ट्रांसक्रिप्ट सुनेंगे तो आप पाएंगे कि मैं भारत के महान खिलाड़ियों की तारीफ कर रही थी। मैं समानता में विश्वास रखती हूं। मैं बस बुमराह की कामयाबी और उपलब्धियों की बात कर रही थी। मैंने शायद उसके लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके लिए मैं माफी मांगती हूं।’

ईसा ने 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था ईसा गुहा इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। ईसा ने इंग्लैंड के लिए 8 टेस्ट में 29 विकेट लिए। वहीं, 83 वनडे में 101 विकेट अपने नाम किए। ईसा ने टी-20 में 18 विकेट लिए हैं।

दूसरे मैच में सिराज और हेड के बीच बहस हुई इस मैच से पहले दूसरे मैच के ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी को दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड के बीच बहस हो गई थी। हेड ने सिराज के ओवर में छक्का मारा, फिर सिराज ने अगली ही बॉल पर उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद हेड ने कुछ कहा जिसके बाद सिराज ने भी कुछ शब्द कहे और उन्हें सेंड ऑफ (बाहर जाने का इशारा किया) दिया। फिर हेड ने जाते हुए सिराज से कुछ कहा।

ओवर के बाद सिराज को ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की हूटिंग का सामना भी करना पड़ा। वहीं, ICC ने दोनों प्लेयर्स को 1-1 डिमेरिट पॉइंट दिया। सिराज पर मैच फीस का 20% जुर्माना भी लगाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अल्लू अर्जुन को कांग्रेस विधायक की चेतावनी

तेलंगाना के कांग्रेस विधायक भूपति रेड्डी ने पुष्पा-2 की...

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती

नई दिल्ली,25 दिसंबर।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज...

रोहित शर्मा बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं

नई दिल्ली,भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी...

मेलबर्न टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 जारी,ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव

नई दिल्ली, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर...