हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर किसानों के विरोध मार्च से पहले 12 गांवों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कीं

Date:

नई दिल्ली,14 दिसंबर। हरियाणा सरकार ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए अंबाला जिले के 12 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई एसएमएस भेजने की सेवाओं को निलंबित कर दिया। यह कदम शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर किसानों के विरोध मार्च के फिर से शुरू होने से कुछ घंटे पहले सार्वजनिक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। यह निलंबन 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक लागू रहेगा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुमिता मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह कदम किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच की योजना के मद्देनजर उठाया गया है, जिससे अंबाला में तनाव और गड़बड़ी की आशंका है। मिश्रा ने बताया कि यह निलंबन डंगडेहरी, लेहगढ़, मानकपुर, ददियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, ल्हारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू गांवों में शांति बनाए रखने के लिए किया गया है।

अंबाला के इन गांवों में 14 दिसंबर सुबह छह बजे से 17 दिसंबर रात 11.59 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। इस विरोध मार्च के दौरान किसान केंद्र से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं और वे बातचीत के माध्यम से अपने मुद्दों का समाधान करने का दबाव बना रहे हैं।

हरियाणा सरकार ने इससे पहले भी दिसंबर के पहले हफ्ते में छह से नौ तारीख तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की थीं। इसके अलावा, शंभू बॉर्डर पर किसानों के मार्च को लेकर हरियाणा की सीमा पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता: प्रगतिशील कदम या अतिरेक?

देहरादून, 27 जनवरी। उत्तराखंड ने आज एक ऐतिहासिक निर्णय लेते...