राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामा, खरगे से तीखी बहस

Date:

नई दिल्ली,13 दिसंबर। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर शुक्रवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान धनखड़ और विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस देखने को मिली। धनखड़ ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं और किसी से झुकते नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा सभी की इज्जत की है और अब वह अपील करते हैं कि विपक्ष उनके चेंबर में आकर उनसे मिले।

धनखड़ ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, “आपको पीड़ा होती है कि इस कुर्सी पर एक किसान का बेटा कैसे बैठा है। मैं देश के लिए जान दे दूंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं। अगर विपक्ष मेरे पास नहीं आ सकता तो हम उनके पास जा सकते हैं।”

इस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने जवाब दिया और कहा, “आपने संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं। हम आपकी तारीफ करने नहीं आए हैं। आप नियम के हिसाब से सदन को चलाएं।” खरगे ने कहा, “अगर आप किसान के बेटे हैं तो हम मजदूर के बेटे हैं। आपने हमारी बेइज्जती की है, तो हम आपकी इज्जत कैसे करें?”

खरगे ने आगे कहा कि धनखड़ ने उनका अपमान किया और विपक्षी सांसदों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, “आप संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं। आप विपक्षी सांसदों का अपमान करते हैं, हम आपकी तारीफ सुनने नहीं आए हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई बढ़ाएगा अमेरिका

नई दिल्ली,26 दिसंबर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार...

महाराष्ट्र में कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारी ने ₹21 करोड़ का घोटाला किया

नई दिल्ली,26 दिसंबर। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक...

आतिशी बोलीं-अजय माकन पर 24 घंटे में कार्रवाई करे कांग्रेस

नई दिल्ली,26 दिसंबर। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम...

आज सोने-चांदी के दाम में तेजी

नई दिल्ली,26 दिसंबर। सोने-चांदी के दाम में आज यानी...