दिल्ली के छह स्कूलों को मिली बम की धमकी, मचा हड़कंप

Date:

नई दिल्ली,13 दिसंबर। दिल्ली के छह स्कूलों को शुक्रवार तड़के ईमेल पर बम की धमकी मिली, जिसके बाद जांच एजेंसियों ने संबंधित स्कूलों में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। धमकी भरे ईमेल में कहा गया था कि स्कूल परिसर में विस्फोटक रखे गए हैं और धमाके की योजना 13 और 14 दिसंबर को की गई है। धमकी के बाद स्कूलों ने अभिभावकों को सूचित किया कि वे बच्चों को स्कूल न भेजें।

जिन स्कूलों को धमकी मिली, उनमें भटनागर पब्लिक स्कूल पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवासपुरी, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एनक्लेव और वेंकटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी शामिल हैं। स्कूलों के प्रबंधन ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को आज स्कूल न भेजें।

धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया है कि शुक्रवार और शनिवार को स्कूल में होने वाली पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग (PTM) के दौरान बम विस्फोट की योजना बनाई गई है, जब बच्चे और अभिभावक स्कूल में मौजूद होंगे। धमकी में यह भी कहा गया है कि यदि स्कूलों के प्रशासन ने उनकी मांगों का जवाब नहीं दिया तो बम विस्फोट कर दिया जाएगा।

इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और स्कूलों का निरीक्षण किया, लेकिन फिलहाल किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि कहीं किसी ने जानबूझकर शरारत तो नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता: प्रगतिशील कदम या अतिरेक?

देहरादून, 27 जनवरी। उत्तराखंड ने आज एक ऐतिहासिक निर्णय लेते...