नई दिल्ली ।12 दिसंबर 24।उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव धर्मेंद्र से मुलाकात की और लिखित पत्र देकर सोनिया विहार पुस्ता रोड को डबल करने में आने वाली वाधाओं को दूर करने की मांग की गौरतलब है कि सांसद मनोज तिवारी की मांग पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सोनिया विहार पुस्ता रोड को डबल करने के लिए निर्देश दिए थे जिसके बाद सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने पुस्ता रोड को डबल करने की कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई लेकिन कार्य योजना को टेक्निकल अथारिटी कमेटी से मंजूरी नहीं मिल सकी जिसके कारण कार्य में विलंब हुआ।
सांसद मनोज तिवारी ने मुख्य सचिव धर्मेंद्र को लिखे पत्र में कहा कि सोनिया विहार पुस्ता रोड लगभग 800000 लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग है चौड़ाई कम होने के कारण घंटो का जाम लगता है जिससे लाखों लोग अपने गंतव्य तक समय से नहीं पहुंचते हैं साथ ही एंबुलेंस एवं अन्य आपात सेवाएं भी बाधित हो रही हैं उन्होंने कहा कि अनावश्यक कर्म से पूरी कार्य योजना में विलंब किया जा रहा है यह इस बात से साबित होता है की सारी योजना 2022 में बन गई तो 2023 में होने वाली टेक्निकल अथॉरिटी कमेटी से मंजूरी क्यों नहीं करवाई गई सांसद मनोज तिवारी के आग्रह को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने संबंधित विभाग अधिकारियों से कार्य योजना को शीघ्र पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।