महाराष्ट्र में बीजेपी को मंत्रिमंडल गठन के लिए फ्री हैंड, 14 दिसंबर को होगा विस्तार

Date:

मुंबई,13 दिसंबर। महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पूरी स्वतंत्रता दी है। बीजेपी के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस को मंत्रिमंडल के गठन की जिम्मेदारी दी है, और उन्हें यह अधिकार दिया गया है कि वह किसे मंत्री बनाएंगे और किसे कौन सा विभाग दिया जाएगा, इसका निर्णय वह खुद ले सकते हैं। बीजेपी ने यह भी स्पष्ट किया है कि मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में सीएम फडणवीस की सलाह ही अंतिम मानी जाएगी।

बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने यह भी निर्णय लिया है कि गृह विभाग किसी भी हाल में अपने पास ही रखेगी और इसे सहयोगी दलों को नहीं सौंपेगी। वहीं, एनसीपी और शिवसेना भी अपने मंत्रियों के नाम तय कर रही है। महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 14 दिसंबर को होने जा रहा है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस विस्तार की पुष्टि की है और कहा है कि शनिवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।

बताते चलें कि 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जबकि अजीत पवार और एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई बढ़ाएगा अमेरिका

नई दिल्ली,26 दिसंबर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार...

महाराष्ट्र में कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारी ने ₹21 करोड़ का घोटाला किया

नई दिल्ली,26 दिसंबर। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक...

आतिशी बोलीं-अजय माकन पर 24 घंटे में कार्रवाई करे कांग्रेस

नई दिल्ली,26 दिसंबर। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम...

आज सोने-चांदी के दाम में तेजी

नई दिल्ली,26 दिसंबर। सोने-चांदी के दाम में आज यानी...