जमाल कुडू के डांस मूव्स पर बॉबी देओल बोले

Date:

नई दिल्ली,11 दिसंबर। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ब्लॉकबस्टर हुई थी। इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन के रोल में नजर आए थे। जहां एक तरफ उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। वहीं, दूसरी ओर फिल्म के गाने जमाल कुडू में उनके डांस मूव्स भी काफी वायरल हुए थे। अब हाल ही में बॉबी ने इस गाने के डांस स्टेप्स के बारे में बात की।

स्क्रीन लाइव इवेंट में बॉबी ने कहा, ‘मुझे आज भी याद है जब मैं उस सीन की शूटिंग कर रहा था। शुरुआत में थोड़ा झिझकते हुए मैंने संदीप से कहा कि मैं कोरियोग्राफर के साथ डांस नहीं कर सकता। फिर मैंने डांस करना शुरू किया, लेकिन इसी बीच उन्होंने मुझे टोका और कहा कि यह किरदार बॉबी देओल का नहीं, बल्कि अबरार का है, इसलिए मुझे उसी हिसाब से डांस करना है।’

बॉबी देओल ने कहा, ‘जब उन्होंने मुझसे ऐसा कहा, तब मैं सोचने लगा, अब क्या करूं? फिर मैंने फिल्म में मेरे भाई का किरदार निभाने वाले सौरभ सचदेवा से पूछा था तुम कैसे डांस करोगे? और वह डांस करने लगा। अचानक, मुझे नहीं पता क्या हुआ, मेरे दिमाग में पुराने समय की सारी यादें ताजा हो गईं।’

बॉबी ने कहा, ‘बचपन में मैं गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों में पंजाब जाता था। रात को वहां लोग शराब पीते थे और सॉन्ग बजाते थे। इसके बाद वे सिर पर गिलास और बोतल रखकर नाचते थे। मैंने सोचा चलो, एक बार इसे आजमाता हूं। मैंने सिर पर गिलास रखा और डांस करना शुरू किया और फिर यह अचानक वायरल हो गया। मुझे सच में नहीं पता था कि मेरा डांस इतना पॉपुलर हो जाएगा। यह सच में हैरान करने वाला था।’

बॉबी के करियर की पहली ब्लॉकब्स्टर फिल्म है ‘एनिमल’ बॉबी ने अपने 28 साल लंबे करियर में तकरीबन 45 फिल्में की हैं, लेकिन इतने लंबे करियर में ‘एनिमल’ ही ऐसी फिल्म है जो कि उनकी पहली ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसने बॉक्सऑफिस पर तकरीबन 950 करोड़ का बिजनेस किया है। इससे पहले उनकी सिर्फ 6 फिल्में ही हिट हुई हैं। ये हैं-बरसात, गुप्त, सोल्जर, बादल, यमला पगला दीवाना और हाउसफुल 4।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती

नई दिल्ली,25 दिसंबर।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज...

रोहित शर्मा बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं

नई दिल्ली,भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी...

मेलबर्न टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 जारी,ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव

नई दिल्ली, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर...

आज सूरज के पास से गुजरेगा NASA का एयरक्राफ्ट

नई दिल्ली,24 दिसंबर। क्रिसमस की एक शाम पहले यानी...