सेंसेक्स 230 अंक चढ़कर 80,234 पर बंद

Date:

नई दिल्ली,27 नवम्बर। सेंसेक्स आज यानी बुधवार (27 नवंबर) को 230 अंक चढ़कर 80,234 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 80 अंकों की तेजी रही। ये 24,274 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली है।

आज ऑटो, IT और एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। अडाणी एंटरप्राइजेज आज निफ्टी का टॉप गेनर रहा। ये आज 248.50 रुपए (11.56%) चढ़कर 2,399 रुपए पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.80% और कोरिया के कोस्पी में 0.69% की गिरावट रही। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 1.53% की बढ़त देखने को मिली।
  • 26 नवंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.28% चढ़कर 44,860 पर और S&P 500 0.57% बढ़कर 6,021 पर बंद हुआ। नैस्डैक भी 0.63% चढ़कर 19,175 पर बंद हुआ।
  • NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 26 नवंबर को ₹1,157 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹1,910 करोड़ के शेयर बेचे।

29 नवंबर को ओपन होगा सुरक्षा डायग्नोस्टिक का IPO सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 29 नवंबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 3 दिसंबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 6 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मैसूर जेल के बेकरी में काम करने वाले 3 कैदियों की केक एसेंस पीने से मौत

कर्नाटक ,10 जनवरी। कर्नाटक के मायसूरु जेल में एक दुखद...