वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी दीपम सेठ को उत्तराखंड का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है.

Date:

देहरादून,27 नवम्बर। : उत्तराखंड पुलिस को नया मुखिया मिल गया है. 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ ने सोमवार को राज्य के 13वें डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाला. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद उन्होंने पुलिस विभाग की कमान संभाली. देहरादून पुलिस मुख्यालय में पदग्रहण समारोह के दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं दीपम सेठ?

1 साल बाद मिला स्थाई डीजीपी
दीपम सेठ ने 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार की जगह ली, जो पिछले एक साल से डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद से राज्य को स्थायी डीजीपी की तलाश थी, जो अब पूरी हो गई है. उत्तराखंड पुलिस को उम्मीद है कि दीपम सेठ के नेतृत्व में राज्य में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के क्षेत्र में नया बदलाव देखने को मिलेगा. उत्तराखंड पुलिस के 13वें पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने पदभार संभालने के साथ ही राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट की हैं. उन्होंने पुलिसिंग को और सुदृढ़, पारदर्शी और जनहितैषी बनाने पर जोर दिया है.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जन्मे दीपम सेठ ने अपनी स्कूली शिक्षा नैनीताल के प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज से पूरी की. इसके बाद उन्होंने BITS पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. आईपीएस दीपम सेठ ने अपनी शिक्षा के प्रति समर्पण जारी रखा. 1997 में उन्होंने ओस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस प्रबंधन में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की. शिक्षा के प्रति उनका जुनून उन्हें 2022 में आईआईटी रुड़की तक ले गया, जहां उन्होंने पीएचडी पूरी की.

प्रभावशाली करियर का सफर
दीपम सेठ ने संयुक्त उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी छाप छोड़ी है. वे गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसे अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनकी सख्त प्रशासनिक शैली और निर्णय लेने की क्षमता के लिए वे हमेशा चर्चाओं में रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अश्विनी वैष्णव बोले-वल्गर कंटेंट रोकने के लिए सख्त कानून बने

नई दिल्ली,27 नवम्बर। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी...

पुष्पा के एक्टर पर यौन शोषण का केस

नई दिल्ली,27 नवम्बर।अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के एक्टर...

सेंसेक्स 230 अंक चढ़कर 80,234 पर बंद

नई दिल्ली,27 नवम्बर। सेंसेक्स आज यानी बुधवार (27 नवंबर)...

ट्रम्प ने भारतवंशी भट्टाचार्य को बनाया NIH डायरेक्टर

वाशिंगटन ,27 नवम्बर। अमेरिका में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी...