पुष्पा के एक्टर पर यौन शोषण का केस

Date:

नई दिल्ली,27 नवम्बर।अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के एक्टर श्रीतेज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक महिला ने उन पर शारीरिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, महिला का आरोप है कि श्रीतेज ने उसे रिश्ते में आने के लिए दबाव डाला था, जबकि वह पहले से ही अर्चना नाम की महिला के साथ रिलेशन में था। एक्टर ने झूठ बोलकर पीड़िता से 20 लाख रुपए भी लिए थे।

पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर हैदराबाद के कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 69, 115(2) और 318(2) के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। यह शिकायत 25 नवंबर को दर्ज कराई गई है।

अप्रैल में भी पीड़िता ने शिकायत दर्द कराई थी पीड़िता ने इसी साल अप्रैल में भी श्रीतेज के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की थी। लेकिन उस समय एक्टर के परिवार ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही सभी समस्या का समाधान किया जाएगा। इस वजह से पीड़िता ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी।

इसके पहले भी श्रीतेज का नाम एक बैंक ऑफिसर की पत्नी के घोटाले में सामने आया था। हालांकि इस मामले में उस महिला के पति की मौत हो गई थी।

पुष्पा के दूसरे एक्टर की खुदकुशी मामले में हुई थी गिरफ्तारी ‘पुष्पा’ की टीम का विवादों से गहरा नाता है। फिल्म में काम कर रहे जगदीश प्रताप को पिछले साल एक महिला के खुदकुशी मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में वे रिहा हो गए थे। लेकिन इस मामले के चलते फिल्म को परेशानी का सामना करना पड़ा था।

श्रीतेज को इन फिल्मों से मिली पहचान श्रीतेज 2019 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म लक्ष्मी एनटीआर से चर्चा में आए, जिसमें उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू का किरदार निभाया था। इसके बाद, उन्होंने एनटीआर: कथानायकुडू और महानायकुडू फिल्मों में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी का भी रोल किया। इन फिल्मों में उनके अभिनय ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई थी।

5 दिसंबर को रिलीज होगी पुष्पा-2 पुष्पा-2, 5 दिसंबर को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में रिलीज होगी। ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जिसे बंगाली भाषा में भी रिलीज होगी। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX, D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। शुरुआत में फिल्म को 15 अगस्त 2024 को रिलीज किया जाना था, हालांकि शूटिंग पूरी न हो पाने पर इसे पोस्टपोन कर दिसंबर के लिए शेड्यूल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मैसूर जेल के बेकरी में काम करने वाले 3 कैदियों की केक एसेंस पीने से मौत

कर्नाटक ,10 जनवरी। कर्नाटक के मायसूरु जेल में एक दुखद...