बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बोले- एक हैं तो सेफ हैं

Date:

ग्वालियर,27 नवम्बर।. बीजेपी सांसद और दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी 27 नवंबर को ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने राहुल गांधी को भारत के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा साजिशों का पुलिंदा बताया. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम को विपक्ष के गाल पर तमाचा बताया. इसके साथ ही तिवारी ने बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा को आज की जरूरत बताया. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के गजवा-ए-हिंद और भगवा-ए-हिंद के बीच आर-पार की लड़ाई के बयान पर उन्होंने कहा कि देश में भगवा-ए-हिंद ही रहा है और आगे भी रहेगा. उन्होंने यात्रा में शामिल होने के लिए भजन गाकर भी सुनाया.

उन्होंने यह भी कहा कि आज व्यास पीठ को राजपीठ सुन रही है. वो दौर चला गया जब अंग्रेजों का डिवाइड एंड रूल चला करता था. शास्त्री की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि एकता की बात हमेशा से महत्वपूर्ण रही है. आज देश में अच्छी भावना नजर आ रही है. प्रधानमंत्री भी सबका साथ, सबका विकास पर जोर दे रहे हैं. और, जब सबका साथ होगा तो एकता होगी. इसलिए एक हैं तो सेफ हैं. बांटने वाले बहुत श्याने होते हैं. हम कब बट जाएंगे हमें पता भी नहीं चलेगा. हम बहुत इमोशनल प्राणी हैं. मैं भी पंडित शास्त्री की यात्रा में शामिल हो रहा हूं.

राहुल पर कही ये बात
राहुल गांधी की जातिगत जनगणना की मांग और उनके बयानों पर मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी साजिशों का पुलिंदा हैं. दुनिया भर की जितनी भी भारत विरोधी साजिश हो रही है राहुल गांधी के सहयोग से हो रही है. इस देश में जाति के आधार पर रिजर्वेशन मिलता है, लेकिन राहुल गांधी का एजेंडा साजिश भरा है. देश के लोगों से कहना चाहता हूं कि जब राहुल गांधी से संसद में उनकी जाति पूछी गई तो उन्होंने संसद में कहा कि उन्हें गाली दी जा रही है. तो, ऐसे में वह जातिगत जनगणना की मांग करते हुए लोगों को भी गाली ही दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

SIP निवेश पहली बार 26 हजार करोड़ पार

नई दिल्ली,10 जनवरी। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के...

सलीम खान ने बताई सलमान के अनमैरिड रहने की वजह

नई दिल्ली,10 जनवरी।सलमान खान के पिता सलीम खान का...

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर प्रतिबंध की तैयारी में अमेरिका

वाशिंगटन ,10 जनवरी। अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ...

कोरोना वायरस जैसे HMPV के देश में 12 केस

नई दिल्ली,10 जनवरी। कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV)...