बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बोले- एक हैं तो सेफ हैं

Date:

ग्वालियर,27 नवम्बर।. बीजेपी सांसद और दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी 27 नवंबर को ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने राहुल गांधी को भारत के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा साजिशों का पुलिंदा बताया. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम को विपक्ष के गाल पर तमाचा बताया. इसके साथ ही तिवारी ने बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा को आज की जरूरत बताया. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के गजवा-ए-हिंद और भगवा-ए-हिंद के बीच आर-पार की लड़ाई के बयान पर उन्होंने कहा कि देश में भगवा-ए-हिंद ही रहा है और आगे भी रहेगा. उन्होंने यात्रा में शामिल होने के लिए भजन गाकर भी सुनाया.

उन्होंने यह भी कहा कि आज व्यास पीठ को राजपीठ सुन रही है. वो दौर चला गया जब अंग्रेजों का डिवाइड एंड रूल चला करता था. शास्त्री की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि एकता की बात हमेशा से महत्वपूर्ण रही है. आज देश में अच्छी भावना नजर आ रही है. प्रधानमंत्री भी सबका साथ, सबका विकास पर जोर दे रहे हैं. और, जब सबका साथ होगा तो एकता होगी. इसलिए एक हैं तो सेफ हैं. बांटने वाले बहुत श्याने होते हैं. हम कब बट जाएंगे हमें पता भी नहीं चलेगा. हम बहुत इमोशनल प्राणी हैं. मैं भी पंडित शास्त्री की यात्रा में शामिल हो रहा हूं.

राहुल पर कही ये बात
राहुल गांधी की जातिगत जनगणना की मांग और उनके बयानों पर मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी साजिशों का पुलिंदा हैं. दुनिया भर की जितनी भी भारत विरोधी साजिश हो रही है राहुल गांधी के सहयोग से हो रही है. इस देश में जाति के आधार पर रिजर्वेशन मिलता है, लेकिन राहुल गांधी का एजेंडा साजिश भरा है. देश के लोगों से कहना चाहता हूं कि जब राहुल गांधी से संसद में उनकी जाति पूछी गई तो उन्होंने संसद में कहा कि उन्हें गाली दी जा रही है. तो, ऐसे में वह जातिगत जनगणना की मांग करते हुए लोगों को भी गाली ही दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तेलंगाना में टनल हादसा: 6 मजदूर फंसे, 14 किमी अंदर गिरा सुरंग का हिस्सा

तेलंगाना ,22 फरवरी। तेलंगाना में एक निर्माणाधीन सुरंग (टनल)...

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने की PM मोदी से मुलाकात, 8 मार्च को महिला सम्मान योजना हो सकती है लॉन्च

नई दिल्ली,22 फरवरी। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

इस हफ्ते सोना महंगा हुआ, चांदी के दाम कम हुए

नई दिल्ली,22 फरवरी। इस हफ्ते सोने के दाम में तेजी...