चंडीगढ़,26 नवम्बर।. हरियाणा सरकार ने नया उड़न खटौला खरीदा है. इस नए उड़न खटौले के लिए सरकार ने 80 करोड़ रुपये चुकाए हैं. सोमवार को इसकी विधिवत पूचा अर्चना की गई और फिर सीएम नायब सैनी ने पानीपत और हिसार का दौरा किया. उधर, नए हेलीकॉप्टर (AIRBUS-H145-D3) की खरीद पर विपक्ष के हमलावर होने के आसार हैं.
सोमवार को हेलीकॉप्टर की पूजा करने के बाद रेवेन्यू एवं एविएशन मिनिस्टर विपुल गोयल से न्यूज़-18 से कहा कि हेलीकॉप्टर की जरूरत पिछले काफी समय से महसूस हो रही थी, क्योंकि पुराना हेलीकॉप्टर खराब हो चुका था. चुनाव की वजह से इसकी खरीद में भी कुछ देरी हुई है, लेकिन अब नया हेलीकॉप्टर आज खरीद लिया गया है और उसका मुहूर्त पूजन करके आगे बढ़ाया गया है. विपुल गोयल ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट हो या अंबाला एयरपोर्ट दोनों एयरपोर्ट एक या दो महीने में ही शुरू हो जाएंगे. कुछ छोटी-मोटी कमी रह रही है, वह जल्द ही पूरी हो जाएगी.
क्या हैं खासियतें
हरियाणा सरकार के नए हेलीकॉप्टर की कई खासियतें हैं. इस पर कुल 10 लोगों के बैठने की क्षमता है, जिसमें दो पायलट रहेंगे. इस हेलीकॉप्टर के जरिये कई मिशन को अंजाम दिया जा सकता है. इमरजैंसी और सुरक्षा से जुड़े अभियान में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी भार क्षमता 3800 किलोग्राम के करीब है. इसमें मल्टीपल सीटिंग अरैंजमेंट्स की सुविधा रहेगी.
सीएम ने पानीपत में लिया जायजा
बीमा सखी योजना के लॉन्चिंग करने के लिए हरियाणा के पानीपत में 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी नए हेलीकॉप्टर से पानीपत पहुंचे. सीएम ने कहा कि सरकार ने नया हेलीकॉप्टर खरीदा है और प्रदेश के विकास के लिए काम आएगा और इससे विकास की गति बढ़ेगी और जनता से संपर्क बढ़ेगा.