गोल्डी बराड़ ने ली चंडीगढ़ क्लब ब्लास्ट की जिम्मेदारी

Date:

चंडीगढ़ ,26 नवम्बर। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में दो नाइट क्लबों के बाहर धमाकों की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली है. गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि उसने और रोहित गोदारा ने इन ब्लास्ट को अंजाम दिलवाया है. पोस्ट के मुताबिक इन्होंने क्लब के मालिक को प्रोटेक्शन मनी के लिए कॉल किया था जिसका उसने जवाब नहीं दिया. इसीलिए दो क्लबों के बाहर धमाके करवाए गए. फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट को वेरीफाई कर रही है.

गोल्डी बराड़ 2021 से कनाडा में रह रहा है और वहां से पंजाब में एक मॉड्यूल के जरिए काम करता है. लॉरेस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है और उसके लिए काम भी करता है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया था. शुरुआती जांच में पता चला था कि लॉरेंस बिश्नोई के आदेश पर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी.

दो बाइक सवारों ने देसी बम से किया विस्फोट

बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के जिन दो नाइट क्लबों में विस्फोट हुआ उनमें से सेवेल बार एंड लाउंज के मालिक रैपर बादशाह हैं. जानकारी के मुताबिक, दो अज्ञात बाइक सवारों ने देसी बम से ये विस्फोट किया. धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. घटना के दौरान नाइट क्लब की खिड़कियां भी टूट गईं. खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. उनके दौरे से पहले हुए इन धमाकों से सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भारत का Spadex मिशन: अंतरिक्ष में डॉकिंग क्षमता हासिल करने की ओर एक ऐतिहासिक कदम

नई दिल्ली,28 दिसंबर। श्रीहरिकोटा, 30 दिसंबर 2024: भारत अब अंतरिक्ष के...

मनमोहन सिंह के शव को दिया कंधा-राहुल गांधी बेटे की तरह अंत तक नजर आए

नई दिल्ली,28 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार...

संभल हिंसा का दिल्ली कनेक्शन-पुलिस ने संभल हिंसा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली/संभल,28 दिसंबर।: दिल्ली में पुलिस ने संभल हिंसा के...