मेगा ऑक्शन के पहले दिन कप्तानों की सबसे ज्यादा डिमांड

Date:

नई दिल्ली,- सऊदी अरब के जेद्दा में जारी IPL मेगा ऑक्शन के पहले दिन रविवार को कप्तानों का बोलबाला रहा। 4 कप्तान खरीदने के लिए टीमों ने 83.50 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।

सभी 10 फ्रेंचाइजी ने 72 खिलाड़ियों पर 467.95 करोड़ रुपए खर्च किए। टीमों को अब 173.55 करोड़ में 132 प्लेयर्स खरीदने हैं। ऑक्शन की 44% राशि गेंदबाज ले गए। स्पिनर्स में युजवेंद्र चहल का नाम टॉप पर रहा, लेकिन 11 में से 7 फिरकी गेंदबाज करोड़पति बने। दूसरी ओर तेज गेंदबाजों के लिए टीमों ने खूब पैसे लुटाए, सभी 20 पेसर्स करोड़पति बन गए।

89% राशि इंटरनेशनल खिलाड़ियों को पहले दिन 84 खिलाड़ियों पर बोली लगी, 72 बिक गए, जबकि 12 अनसोल्ड रहे। 72 प्लेयर्स में 42 कैप्ड यानी इंटरनेशनल प्लेयर थे, जबकि 30 अनकैप्ड खिलाड़ी रहे। कैप्ड प्लेयर्स पर 414.9 करोड़ रुपए खर्च हुए, यानी एक खिलाड़ी को औसतन 9.87 करोड़ रुपए मिले। दूसरी ओर अनकैप्ड प्लेयर्स की औसत वैल्यू 1.76 करोड़ रुपए ही रही।

ऋषभ पंत टॉप कैप्ड प्लेयर रहे, उन्हें 27 करोड़ रुपए में लखनऊ ने खरीदा। जबकि रसिख सलाम टॉप अनकैप्ड प्लेयर रहे, उन्हें 6 करोड़ रुपए में बेंगलुरु ने खरीदा। 13 अनकैप्ड खिलाड़ियों की कीमत 1 करोड़ रुपए को नहीं छू सकी।

विदेशी प्लेयर्स को भारतीयों से औसतन ₹1.74 करोड़ ज्यादा मिले 72 खिलाड़ियों में भारत के 48 और विदेश के 24 प्लेयर्स रहे। भारतीयों पर 284.2 करोड़ रुपए खर्च हुए, यानी एक खिलाड़ी की एवरेज वैल्यू 5.92 करोड़ रुपए रही। विदेशियों पर 183.75 करोड़ रुपए लगे, यानी उनकी एवरेज वैल्यू भारतीयों से 1.74 करोड़ रुपए ज्यादा 7.66 करोड़ रुपए रही। जोस बटलर सबसे महंगे विदेशी रहे, उन्हें 15.75 करोड़ रुपए में गुजरात ने खरीदा।

चहल सबसे महंगे स्पिनर, मालामाल हुए पेसर्स ऑक्शन की करीब 44% रकम यानी 204.90 करोड़ रुपए गेंदबाजों पर खर्च हुई। 10 टीमों ने 31 बॉलर्स खरीदे, इनमें 11 स्पिनर और 20 पेसर्स शामिल रहे। स्पिनर्स में युजवेंद्र चहल 18 करोड़ और नूर अहमद 10 करोड़ रुपए में बिके। दोनों के अलावा बाकी स्पिनर्स की कीमत 6 करोड़ रुपए भी नहीं छू सकी। 4 स्पिनर तो 50 लाख रुपए के अंदर ही बिक गए। स्पिनर्स की एवरेज वैल्यू 4.29 करोड़ रुपए रही।

20 पेसर्स के लिए फ्रेंचाइजी ने 157.65 करोड़ रुपए खर्च किए। सभी गेंदबाज करोड़पति बने, यानी पेसर्स की एवरेज वैल्यू 7.88 करोड़ रुपए रही। 18 करोड़ के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह सबसे महंगे रहे। विदेशियों में ट्रेंट बोल्ट, जोफ्रा आर्चर और जोश हेजलवुड टॉप पर रहे। तीनों को अलग-अलग टीमों ने 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

चिराग पासवान की पार्टी के नेता के घर ED की रेड, तीन शहरों में छापेमारी

नई दिल्ली,27 दिसंबर। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और...

सेंसेक्स 226 अंक की तेजी के साथ 78,699 पर बंद

नई दिल्ली,27 दिसंबर। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज...

सोनू सूद बोले- एक्शन में बेंचमार्क साबित होगी ‘फतेह

नई दिल्ली,27 दिसंबर। एक्टर सोनू सूद अपकमिंग फिल्म फतेह...

इजराइली बमबारी में WHO चीफ ट्रेडोस बचे

नई दिल्ली,27 दिसंबर। यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट...